BREAKING NEWS:
हेडलाइन

मूरम की ओव्हरलोड यातायात जोरों पर!

Summary

मूरम की ओव्हरलोड यातायात जोरों पर!   आरटीओ नागपुर ग्रामीण/जिला जांच दल की अर्थ पुर्ण दुर्लक्षता   कोंढाली-वर्धा टी पॉइंट से धुरखेडा टी पाॅईंट तक फोरलेन का निर्माण कार्य जारी! सडक सुरक्षा नियमावली का नही हो रहा पालन कोंढाली-संवाददाता दुर्गाप्रसाद […]

मूरम की ओव्हरलोड यातायात जोरों पर!

 

आरटीओ नागपुर ग्रामीण/जिला जांच दल की अर्थ पुर्ण दुर्लक्षता

 

कोंढाली-वर्धा टी पॉइंट से धुरखेडा टी पाॅईंट तक फोरलेन का निर्माण कार्य जारी!

सडक सुरक्षा नियमावली का नही हो रहा पालन

कोंढाली-संवाददाता दुर्गाप्रसाद पांडे

नागपुर जिले के कोंढाली- वर्धा स्टेट हाईवे 247 को कोंढाली से

खैरी गांव के समिपस्थ वर्धा जिला सीमा तक विस्तार का कार्य के लिये काटोल के विधायक तथा पुर्व गृहमंत्री मंत्री अनिल देशमुख के प्रयासों से तथा जि प सदस्य सलिल देशमुख द्वारा कोंढाली- वर्धा (खैरी तक)सडक चौडाईकरन तथा ग्रा प कोंढाली के सरपंच उपसरपंच तथा ग्रा प सदस्यों के मांग पर कोंढाली टी पाॅईंट से धुरखेडा पहूंच मार्ग तक फोर लेन मार्ग के निर्माण मांग के लिये मंजूरी दिलाने किये प्रयासों से जारी निर्माण कार्य प्रगति पर है।यहां के चौडाईकरन के लिये रिंगनबोडी ग्रा प क्षेत्र से ईगल कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा सड़क के दोनों किनारों के साईड भरन के लिये खुदाई कर उन्हें भरने का काम किया जा रहा है. इस कार्य के दौरान रिंगनबोडी- कोंढाली -वर्धा टी पॉइंट से शिरमी क्षेत्र तक ओव्हरलोड मुरूम के यातायात के करने से सड़क पर बडे बडे गढ्ढे पडे रहे है, जिससे इस क्षेत्र में दुर्घटनाएं हो रही हैं और सड़क पर गड्ढे भी गिर रहे हैं.

इस स्टेट हाईवे पर मुरम केओव्हरलोड वाहनो को दौडाये जाने दुर्घटनाये भी बढ रही है। हालांकि, रिंगबोडी और कोंढाली (शिरमी) क्षेत्रों में जारी निर्माण कार्यों के लिये ईगल सडक निर्माण कंपनी द्वारा निर्माण कार्य जारी है । संबंधित कंपनी द्वारा दौडाये जा रहे डंफरों में ओव्हरलोड मुरूम परिवहन शुरू है। यह जानकारी यहां के नागरिक बब्लू बिसेन द्वारा घटनास्थल से ही दिये जाने की जानकारी दी गयी है।, साथ ही इस घटना की जानकारी आर टी ओ नागपुर को भ्रमण ध्वनी से दिये जाने की जानकारी दी गयी है ।कोंढाली टी पॉइंट से खैरी (वर्धा जिला सीमा) तक की सड़क चौड़ाई तथा धुरखेडा टी पाॅईंट तक फोर लेन सडक निर्माण कार्य जारी है।इसके निर्माण कार्य के लिये ओव्हरलोड यातायात से सडकों पर खड्डे पडने कि शिकायत भी बब्लू बिसेन द्वारा किया गयी है। ,

इस शिकायत के विषय पर नागपुर ग्रामीण आर टी ओ अधिकारी फासे से पुंछने पर बताया की इस विषय पर काटोल तहसीलदार के अधिकारी तथा कर्मियो द्वारा ओव्हरलोड मुरूम यातायात ना करने देने की जानकारी दी। साथ ही ओव्हरलोड मुरूम परिवहन शुरू होगी तो आर टी ओ कार्यालयाल को शिकायत करने के लिये भी सुचना की. इसके बाद नागपुर ग्रा आर टी ओ कार्यालय में ई मेल के माध्यम से शिकायत भेजी जाने की जानकारी भी बब्लू बिसेन द्वारा दी गयी है । अब तो भी आर टी ओ द्वारा ओव्हरलोड मुरूम याता यात करनेवाले वाहन चालक तथा संबधितों पर कार्यवाही की मांग की है।इस विषय पर काटोल के तहसीलदार अजय चरडे द्वारा पुंछने पर बताया की इस ईगल सडक निर्माण कंपनी द्वारा मुरूम उत्खनन तथा यातायात के लिये लिये गौण खणिज की रायलटी ली है. ओव्हरलोड का मामला आर टी ओ का है।

सुरक्षा की अनदेखी

यहां जारी निर्माण कार्यों के समय सडक किनारे दुर्घटनाओं से बचने के लिये सुरक्षा के लिये दिशा निर्देश के लिये पट्टिका अथवा सुरक्षा के जारी नियमावली के निर्देशानुसार जरूरी नियमाली को धाता दिखाकर निर्माण कार्य जारी है ।इस की भी शिकायत सडक निर्माण विभाग के लोक निर्माण अधिकारी से की गयी थी, इस के लिये लोक निर्माण अधिकारीयों ने घटनास्थल पर पहूंच कर यहां सुरक्षा के लिये सडक निर्माण के निर्देशानुसार कार्य करने की सुचना दी गयी है फिर भी संबधित कंपनी द्वारा दिये गये निर्देशों को भी धाता दिखा रहे है .।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *