हेडलाइन

मुख्यमंत्री रोजगार निर्मीती(सृजन) योजना के माध्यम से बेरोजगारों को स्वयंरोजगार के अवसर

Summary

मुख्यमंत्री रोजगार निर्मीती(सृजन) योजना के माध्यम से बेरोजगारों को स्वयंरोजगार के अवसर   वैश्विकमहामारी कोरोना बाद आर्थिक स्थिति सवारने के लिये आम लोगों को स्वरोजगार प्रदान कर आर्थिक रूप से मजबूत करने को महा विकास आघाडी द्वारा रोजगार योजना . […]

मुख्यमंत्री रोजगार निर्मीती(सृजन) योजना के माध्यम से बेरोजगारों को स्वयंरोजगार के अवसर

 

वैश्विकमहामारी कोरोना बाद आर्थिक स्थिति सवारने के लिये आम लोगों को स्वरोजगार प्रदान कर आर्थिक रूप से मजबूत करने को महा विकास आघाडी द्वारा रोजगार योजना .

 

काटोल प्रतिनिधि:-दुर्गाप्रसाद पांडे

 

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री एवं काटोल के विधायक अनिल देशमुख के सुचनाओं तथा मार्गदर्शन के चलते

काटोल विधानसभा क्षेत्र में कोरोना महामारी के समय बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिये मुख्यमंत्री रोजगार निर्मिती योजना के तहत युवाओं को इस योजना की जानकारी देने के लिये काटोल के रा कां पा जनसंपर्क कार्यालय मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

 

इस कार्यक्रम के लिये महाराष्ट्र शासन द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार निर्मिती योजना के समन्वयक संतोष पवार, पुर्व जि प सदस्य चंद्रशेखर कोल्हे, जि प सदस्य सलिल देशमुख, तथा जिला नियोजन समिती के संचालक चंद्रशेखर चिखले , पुर्व उप सभापतीअनूप खराडे- पूर्व सभापती तारकेश्वर शेलके, प्रतिभा ताई जारुदकर, पंचायत समिति सदस्य संजय डांगोरे, अनिल साठवने, नंदू मोवड़े और एनसीपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में विधानसभा क्षेत्र के बेरोजगार युवक मौजूद थे।

 

मुख्यमंत्री रोजगार निर्मिती योजना के तहत आप सब्जी व्यवसाय, चाट भंडार, कृषि परिवहन, वडापाव भाजी बिक्री, आइसक्रीम व्यवसाय, बिरयानी व्यवसाय, इडली वड़ा दोसा व्यवसाय,तथा अपनी पसंद का कोई भी व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

 

सभी ओपन कॅटेगरी महिला पुरूष ,अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के पुरुषों और महिलाओं के लिए टाटा एसीई गोल्ड, टाटा इंट्रा, टाटा योद्धा चौपहिया वाहन खरीदने के लिए सब्सिडी के तहत वाहनों के किमत के पांच प्रतिशत खुद भरने पर पचपन प्रतिशत लोण उपलब्ध करवाया जायेगा जिसपर पैतिस प्रतिशत सबसीडी होगी। वहीं दस प्रतिशत भरने के बाद नब्बे प्रतिशत ऋण प्रदान किया जाएगा। एक प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा इसी प्रकार सभी वर्ग के पुरूषों को निवेश एवं अनुदान के अन्तर्गत वाहन की लागत का 10 प्रतिशत स्व-निवेश एवं 90 प्रतिशत ऋण प्रदान किया जायेगा। इस के लिये पासपोर्ट साइज फोटो (चार प्रतियां), आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, लाइट बिल, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, परियोजना रिपोर्ट, उपक्रम प्रपत्र, जाति प्रमाण पत्र, विशेष श्रेणी प्रमाण पत्र, छह महीने का बैंक इस योजना का लाभ उठाने के लिए विवरण। अधिक जानकारी के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। 21 फरवरी 2022 से 5 मार्च 2022 तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक राकांपा जनसंपर्क कार्यालय के बस स्टैंड के पास काटोल में संपर्क कर अपना नाम दर्ज कराने की अपील की गयी. सूचना देने के लिए सरकारी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे.

 

कार्यक्रम का परिचय चंद्रशेखर चिखले ने और संचालन तथा आभार राकांपा छात्र कांग्रेस के डॉ. जितेंद्र (राजू) कोटवार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *