हेडलाइन

मिशन बियोंड दी विजन !

Summary

मिशन बियोंड दी विजन ! बॅरिस्टर विनोद तीवारी नागपुर-प्रतिनिधी विश्व हिंदू परिषद के पूर्व महासचिव, वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया, फिलहाल किसानों की आर्थिक परिस्थिति और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुधारों को लेकर एक बहुत […]

मिशन बियोंड दी विजन !

बॅरिस्टर विनोद तीवारी

नागपुर-प्रतिनिधी

विश्व हिंदू परिषद के पूर्व महासचिव, वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया, फिलहाल किसानों की आर्थिक परिस्थिति और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुधारों को लेकर एक बहुत बड़ा सकारात्मक अभियान चला रहे हैं ! यह जानकारी बॅरिस्टर विनोद तीवारी द्वारा डाॅ प्रवीण तोगडिया से चर्चा के बाद दी।

 

विदर्भ – मराठवाड़ा की किसानों की खस्ता हालत और २० वर्षों से चली आ रही दुर्भाग्य पूर्ण आत्महत्या की परिस्थिति से बाहर आने के लिए गौ अनुसंधान केंद्र के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने और ग्रामीण अर्थ व्यवस्था के लिए देसी गाय विकास और उसकी ग्रामीण क्षेत्र में उपयोगिता बढ़ाने के लिए डॉ.तोगड़िया जी का एक बहुत बड़ा देश व्यापी अभियान चलाया है !

 

उसके विषय में कल नागपुर में डाॅ प्रवीण तोगड़िया से प्रत्यक्ष मुलाकात कर विषय को गहराई से समझने का मौका मिला !

 

किसानों के भलाई के लिए कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हुई !

 

इस विषय को गंभीरता से आगे ले जाने के लिए डॉ. प्रवीण तोगड़िया के प्रस्ताव काफी महत्वपूर्ण है ! भारत वर्ष के स्वर्णिम इतिहास में गौ रक्षा और गौ दूध के औषधीय प्रयोग का एक लंबा योगदान मध्य भारत के महाकौशल, विदर्भ और पूर्व के निजाम प्रांत के मराठवाड़ा क्षेत्र के कई जिलों में रहा है, पर समय के साथ विदेशी गौ संकरण से देशी गाय और उसके विषय में सरकार की लगातार अनास्था रही ! इस दुर्भाग्य पूर्ण स्थिति को बदलनेका एक नेक सकारात्मक कार्यक्रम डॉ. तोगड़िया के अगुवाई में शुरू हुआ है, जिसे व्यापक जन समर्थन मिले यही प्रयास है !

 

महाराष्ट्र सरकार के किसान मिशन के माध्यम से ईसे कारगर ढंग से लागू करने का प्रस्ताव है ! मेरे मित्र, राज्य के पशु संवर्धन और दुग्ध उत्पादन विकास मंत्री और किसानों के नेता सुनील केदार ने इस विषय में खासी रुचि दिखाई है !

 

इस अभियान के राज्य के संयोजक किशोर दिकोंडवार, नागपूर महानगर अध्यक्ष कौस्तुभ आवळे और महामंत्री देवेंद्र काणे तोगड़िया का मिशन आगे बढ़ा रहे है। यह जानकारी भी बॅरिस्टर विनोद तीवारी द्वारा दी गयी है. ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *