हेडलाइन

मा.माजी प्रधानमंत्री नरसिंह राव ग्राऊंड पर व्यायाम उपकरण

Summary

  मा.माजी प्रधानमंत्री नरसिंह राव ग्राऊंड पर व्यायाम उपकरण नाकाडोंगरी-नाकाडोंगरी एवं आष्टी गावमें घुमने हेतु एकमात्र स्थान है नरसिंहराव ग्राउंड तीस साल पहले तत्कालीन पंतप्रधान मा.नरसिंहराव बावनथडी परियोजना का शुभारंभ करने हेतु नाकाडोंगरी के ग्राउंड पर आये थे।ईसलिए यह ग्राउंड […]

 

मा.माजी प्रधानमंत्री नरसिंह राव ग्राऊंड पर व्यायाम उपकरण

नाकाडोंगरी-नाकाडोंगरी एवं आष्टी गावमें घुमने हेतु एकमात्र स्थान है नरसिंहराव ग्राउंड

तीस साल पहले तत्कालीन पंतप्रधान मा.नरसिंहराव बावनथडी परियोजना का शुभारंभ करने हेतु नाकाडोंगरी के ग्राउंड पर आये थे।ईसलिए यह ग्राउंड को नरसिंहराव ग्राउंड नाम गिरा।

करिब चार-पाच एकड में फैला यह ग्राउन्ड नाकाडोंगरी, आष्टी गावों कि सिमा पर पर्यावरण के सुंदर जगेपे बसा हुआ है।

छात्र, नौजवान, एवं बडे बुढे बुजुर्ग व्यायाम हेतु ईसी ग्राउंड पर सैर कराने आते है।और व्यायाम करने हेतु उपकरनोंपर व्यायाम करते है।

समय के नुसार हर आदमी को शरीर फिट रखने के लिए व्यायाम कि जरुरत है।

नाकाडोंगरी एवं आष्टी के लोंगोकेलिए यह ग्राउंड वरदान साबित हुआ।

भंडारा जिल्हा क्रीडा अधिकारी कि ओरसे व्यायाम हेतु नाकाडोंगरी ग्रा.प. दस उपकरण भेजे। उन्होने जगा का चुनाव कर नरसिंहराव ग्राउन्ड पर भेजे।

छात्र एवं छात्राये पोलीस भरती हेतू तालीम करने हेतु ईसी ग्राउन्ड पर आते है।चारोतरफ खुला मौसम और बिचमे यह ग्राउड आने वाले पिढी के लिए,बहुतही अच्छी सौगात लेके आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *