मासोद कामठी- में फिर दिखाई दिया तेंदुआ, किसानों में दहशत

मासोद कामठी- में फिर दिखाई दिया तेंदुआ, किसानों में दहशत
बोपापुर के किसान के बछडे को बनाया निवाला
संवाददाता-कोंढाली
कोंढाली वनपरिक्षेत्र के रामगढ़ क्षेत्र में बीती रात तुवर, चना-गेंहू,संतरे की देखभाल कर रहे किसानों को तेंदुआ दिखाई दिया। तेंदुए को देखकर किसानों के होश उड़ गए । किसानों ने आनन-फानन में खेतों से घर की ओर दौड़ लगा दी ।
वहीं 04जनवरी को शिरमी बीट के मौजा बोपापूर गांव के किसान यादवराव पंजाबराव बरघट के गो शाला में बंधा दो वर्षिय एक गाय के बछडे को तेंदुऐ ने अपना निवाला बनाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां के बीजली विभाग द्वारा स्थानिय किसानों को खेती किसानी के बीजली पंपों के लिये रात में ही बीजली आपुर्ती की जाती है, फिल हाल रबी की फसलों (गेंहू-चना-वटाणा तथा सब्जी बागवानी) के लिये सिंचाई के लिये रातों में ही खेतों में सिंचाई के लिये जाना पडता है ।ऐसे में 05जनवरी बुधवार की रात तथा06जनवरी गुरूवार के सुबह में कोंढाली वनपरिक्षेत्र क्षेत्र के शिरमी गांव मासोद,के किसान प्रकाश बारंगे, राजू किनेकर ,
खेतों मे रबी के फसलों की सिंचाई के लिये तथा वन्यजीव प्राणीयों से फसलो की सुरक्षा के देखरेख के लिये खेतों पर जाते हैं।बुधवार 05जनवरी के रात लगभग नौ बजे मासोद गांव के समिपस्थ रामगढ तथा समिपस्थ खेतों में दोनों किसानों को तेंदुआ दिखाई दिया । तेंदुआ को देखकर किसानों के होश उड़ गए ।आनन-फानन में किसानों ने एक दुसरे को जानकारी देकर घर की ओर वापस चले गये। वहीं04जनवरी के रात मासोद-कामठी के शिरमी बिट के मौजा बोपापुर के किसान यादवराव पंजाबराव बरघट के गो शाला में बंधे गाय के बछडे को तेंदुऐ ने आपना शिकार बनाया। इस घटना की किसानों ने वन विभाग को सूचना दी तो कोंढाली वनपरिक्षेत्र अधिकारी निशिकांत कापगते उप वनपरिक्षेत्र अधिकारी एफ बी पठाण, वाय टी नाप्ते को जानकारी दी गयी।घटना की सुचना ही मिलते ही वन अधिकारी तथा वन कर्मचारी घटनास्थल बोपापुर पहूंचे तथा तेंदुऐ ने जहां गाय के बछडे को धरा वहां ट्रेप कैमेरा लगाकर तेंदुऐ को ट्रेप कैमेरा लगाकर लोकशन का पता लगाने में जुट गयी, इसी बीच यही तेंदुवा 06जनवरी सुबह कामठी तथा मासोद क्षेत्र में यहां के किसानों को लगातार दो दिन दो दो बार दिखाई दिया।इसकी जानकारी भी कोंढाली वनपरिक्षेत्र अधिकारी निशिकांत कापगते, उपविभागीय वन अधिकारी प्रज्योत पालवे, को दि गयी, जानकारी मिलेने के बाद वन अधिकारीयों ने मासोद कामठी क्षेत्र में वन कर्मचारीयों द्वारा रात गस्त लगाये जाने की जानकारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी द्वारा दी गयी है ।
हिंस्त्र वन्य प्राणीयों से किसानों मे दहशत
ज्ञात हो की दो जनवरी को पांजरा काटे के गांव के समिपस्थ एक नव निर्माणाधीन ले आऊट के सुरक्षा तार फेंसींग में फंसकर कल पांच वर्षीय भालू की मृत्यू पाया गया । वहीं नागपुर जिले के सीमा से सटे धोतीवाडा,खापा,घुबडी, गांव में भी तेंदुऐ भालू तथा बाघ का बोर अभयारण्य से आवागमन विचरण होते रहता है।
इस विषय में वनपरिक्षेत्र अधिकारी निशिकांत कापगते से पुंछने पर बताया मासोद कामठी क्षेत्र में वन विभाग कर्मियो द्वारा मासोद कामठी क्षेत्र रात गस्त की जानकारी रही है.