मायावी नगरी के संपादक सावन कपूर के हमलावरों की अतिशीघ्र हो कार्यवाही

मायावी नगरी के संपादक सावन कपूर के हमलावरों की अतिशीघ्र हो कार्यवाही
विमल यादव –
शराब तस्करी के गोरखधंधे में लिप्त कारोबारियों के खिलाफ हो कार्यवाही नवागत पुलिस कप्तान श्री आशुतोष गुप्ता से इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जिले में बेखौफ चल रहे शराब तस्करी के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने पुलिस को सक्रिय करते हुए ठोस कदम उठाएँ जाय।
विमल यादव कि खास रिपोर्ट