मानव विकास मिशन के तहत 827 गरोदर मता तथा 34बालकों के स्वास्थ परिक्षण

मानव विकास मिशन के तहत 827 गरोदर मता तथा 34बालकों के स्वास्थ परिक्षण
संवाददाता कोंढाली
वैश्विक महामारी कोविड 19 के चालते बंद किये गया मानव विकास मिशन योजना को आरोग्य विभाग द्वारा जून2021से पुन्हाः मानव विकास मिशन योजना को शुरू किया गया है । इसके तहत कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ में महिला तथा बालकों के स्वास्थ परिक्षण का आयोजन किया जाता है, कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के सभी नव उप स्वास्थ के आरोग्य सेविका तथा आरोग्य सेविकों द्वारा आरोग्य केंद्र के वाहनों से आयोजीत दिवस को स्वास्थ परिक्षण के लिये लाया जाता है । इस शिबिर का आयोजन प्रत्येक माह में दो बार किया जाता है । इस वर्ष जून से नवंबर 2021तक12शिबीरों का आयोजन किया गया ।इन शिबीरों में 827गरोदर माताओं के साथ साथ 34स्तनदा माताओं का भी स्वास्थ निरिक्षण किया गया ।इसी प्रकार 0से06माह आयुवर्ग के 34बालकों के आरोग्य परिक्षण किये जाने की जानकारी कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के स्वास्थ अधिकारी अनिल मडावी अनिल मडावी द्वारा दी गयी है ।
यहां के मानव विकास मिशन योजना का शिबीर आयोजन में स्री तथा बाल रोग तज्ञ डाक्टर दिनेश डावरे, स्थानिय स्वास्थ अधिकारी डाक्टर अनिल मडावी, डाॅ पी खवशी,के साथ साथ कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के सभी 09उप केंद्रों के आरोग्य सेविका तथा आरोग्य सेविकों द्वारा ग्रामिण आदीवासी एवं घुमांतु जाती तथा जन जाती सहीत अन्य गरोदर तथा स्तानदा माताओं एवं 0से 06माह तक के बालकों के स्वास्थ परिक्षण को इस शिबिर में लया जाता है ।इस शिबीर लाये जाने वाले माता बालकों को आने जाने कि सुविधा के साथ संबधीत माताओं को नास्ता,भोजन, निशुःल्क औषधोपचार तथा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के तहत होने वाले सभी परिक्षण निशुःल्क के साथ साथ अनुदान भी दिया जाता है यह जानकारी भी डाक्टर दिनेश डावरे द्वारा दी गयी ।
इस शिबीर में आरोग्य विजय माहूरे,राकेश थूल, औषधी निर्माण अधिकारी संकेत डफर द्वारा शिबीर में आये महिलांओं के स्वास्थ परिक्षण के अवसर पर सहयोग किया।
यहां के मानव विकास मिशन योजना का दायारा बढाये जाने की मांग सरपंच केशवराव धुर्वे उपसरपंच स्वप्निल व्यास तथा संजय राऊत, कमलेश गुप्ता तथा स्थानिय रा का पदाधिकारी रामदास मरकाम, आकाश गजबे प्रशांत खंते, नितीन ठवले द्वारा की गयी है ।