माननीय जिल्हाधिकारी भंडारा संदिप कदम साहाब का आदेश
पोलीस योध्दा न्युज नेटवर्क”तुमसर व्यापारी संघ द्वारा मिली जानकारी के अनुसार माननीय भंडारा जिल्हाधिकारी संदिप कदम द्वारा जारी आदेशानुसार सोमवार दि ७ जुन से निचे मुजब दुकानें खुली रहेगी
१)जिवनाशयक वस्तुएं एवं कृषि संबंधित दुकानें सोमवार से रविवार यानी सभी दिन सुबह 7 से सायं 4 बजे तक खुली रहेगी*
२) अन्य दुकानें भी सुबह 7 से सायं 4 बजे तक सोमवार से शुक्रवार तक खुली रहेगी शनिवार इतवार को बंद रखना है*
३) होटल रेस्टोरेंट सोमवार से शुक्रवार ५०% क्षमता के साथ सुबह 7 से सायं 4 बजे तक खुले रहेंगे
अन्य विस्तृत जानकारी हेतू उपरोक्त आदेश का अनुसरण करें
करोना खत्म नहीं हुआ है अतः आपसे निवेदन है सुरक्षा संबंधी नियमों का पुर्ण पालन करे ऐसा कहा गया.
राजेश उके
सहकारी संपादक
तथा विशेष पत्रकार
:-“9765928259
माननीय जिल्हाधिकारी भंडारा संदिप कदम सहाब हर शहर का साप्ताहिक बंद रहता है जी उसी दिन बंद रहे तो व्यापारियों को सुविधा होंगी जी जैसे भंडारा मंगलवार तुमसर शुक्रवार मार्केट बंद रहता है उस दिन व्यापारी नागपुर में ख़रीदीं कर सकते हैं
(भंडार जिल्हा शनिवार, रविवार बंद है)
नागपुर भी शनीवार रविवार बंद है तो व्यापारी ख़रीदीं कैसे करेंगा जी
विचार जरूर करें जी