मध्यप्रदेश पशु चिकित्सालय का भंडाफोड़

मामला पशु चिकित्सालय का बंद रहता है औषधालय पशु पालकों की परेशानी मध्यप्रदेश सरकार पशु के बेहतर इलाज के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है परसमनिया पठार में स्थित इसके विपरीत नजर आ रही है परसमनिया पठार की 16 पंचायतों के बीच उप औषधालय है लेकिन इसका लाभ पशु पालकों को नहीं मिल रहा है यहाँ पदस्थ चिकित्सक डयूटी पर नहीं पहुँचते जिसकी कारण चिकित्सालय अक्सर बंद रहता है मेन गेट के ताले में लगा जंग बिल्डिंग में उगी झाडिया यहाँ की हकीकत बया करने के लिए पर्याप्त है विमल यादव तहसील उचेहरा न्यूज रिपोर्टर पोलिस योद्धा न्यूज नेटवर्क