हेडलाइन

भारत पाकिस्तान युद्ध के योद्धाओं तथा पुर्व सैनिकों का सत्कार

Summary

भारत पाकिस्तान युद्ध के योद्धाओं तथा पुर्व सैनिकों का सत्कार काटोल-संवाददाता 03जनवरी 2022को काटोल के पुर्व सैनिक संगठना के माध्यम साहिल ही में सैन्य सेवा दल से सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर केदार सरोदे, नायब सूबेदार संदीप काले, एवं वर्ष 1971 के […]

भारत पाकिस्तान युद्ध के योद्धाओं तथा पुर्व सैनिकों का सत्कार

काटोल-संवाददाता

03जनवरी 2022को काटोल के पुर्व सैनिक संगठना के माध्यम साहिल ही में सैन्य सेवा दल से सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर केदार सरोदे, नायब सूबेदार संदीप काले, एवं वर्ष 1971 के भारत -पाकिस्तान युद्ध के लडाई शामील जांबाज वीर जवान श्री प्रभाकर महाजन, श्री विट्ठल वानखेडे, शेषराव फुके, भाऊराव गूजर, बलवंत चव्हाण, रामहरी टेकड़े, आदी वीर जावानों का कटोल में सत्कार किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर के पुर्व नगराध्यक्ष तथा नेता सत्ता दल चरण सिंह ठाकुर, ग्रुप कैप्टन भूषण महाजन, डीवाईएसपी नागेशजी जाधव, नरेश अरसडे, जि प सदस्य समीर उमप, गणेश चन्ने , पुरुषोत्तमजी धोटे जीवन गायकवाड़, नरखेड सभापती नीलिमाताई रेवतकर, काटोल सभापती धम्मपाल खोबरागड़े पुरुषोत्तम जोगेकर, संगठण के अध्यक्ष रत्नाकर ठाकरे कार्यकारी अध्यक्ष अशोक राउत सचिव मधुकर कालपांडे, उपाध्यक्ष अनिल भिंगारे , अशोक मोहोड, धनराज वाघ , गुलाब भालसागर, पंकज भुसारी, रमेश तिजारे, लक्ष्मण कलंबे, वीरमाता मीराबाई सताई भूतपूर्व सैनिक संघ के सदस्य और कटोल के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मारुति मुरके प्रास्ताविक रत्नाकर ठाकरे,तथा आभार शंकर ताभाने, व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *