*भारत देश में मंहगाई आसमान छुने के बराबर*
*पोलीस योध्दा न्यूज़ नेटवर्क विशेष संवाददाता रिपोर्ट:-भारत देश कि जनता खुप भोली-भाली है वह सब समझती है बदसर्तक कुछ बोल नहीं पाती उन्हें सब समझता है कि देश में क्या हो रहा है।
भारत देश में मंहगाई आसमान छुने के बराबर है दिनों-दिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ रहें हैं आज दिनांक25/02/2021को पेट्रोल दाम-98.6रु.और डिझल दाम-87.81रु.है.
साथहि किराना,कपडा,हॉंटेल,सोना,चांदि,दवा, बिजली-पानी सभी सामग्री महंगी है।
गरीब जनता कि मंहगाई ने कमर तोड डाली ऐसे में गरीब आदमी का जिना दुभर हुआ.
और ऐंसे वक्त कोरोना रोग पैरों को छुये आ रहा है इससे भी लोग परेशान है काम-धंधे चौपट हुये है.
चोर लुटेरे बठ रहे हैं अवैध धंदो को बढ़ावा मिल रहा है अधिकारियों के आशिर्वाद से।
तुमसर तहसील में तो अवैध धंदो को पोलीस और राज्स्व विभाग से बढ़ावा मिल रहा है।
राज्य सरकार व केन्द्र सरकार कुंभकर्ण निंद में सो रही है
केन्द्र व राज्य सरकार ने ईस ओर ध्यान देने कि जरुरत है।
राजेश उके
सहकारी संपादक
तथा विशेष संवाददाता
-9765928259