हेडलाइन

भरे बारिश में विधायक (पुर्व मंत्री )चंद्रशेखर बावणकूले ने सम्भाला जिले का मोर्चा

Summary

[18/07, 3:16 pm] 11: भरे बारिश में विधायक (पुर्व मंत्री )चंद्रशेखर बावणकूले ने सम्भाला जिले का मोर्चा   काटोल नरखेड, सावनेर पारशिवनी रामटेके तहसील के अतीवृष्टी ग्रस्त क्षेत्रों का किया निरिक्षण संवादाता – कोंढाली राज्य के पुर्व ऊर्जा मंत्री ,महाराष्ट्र […]

[18/07, 3:16 pm] 11:

भरे बारिश में विधायक (पुर्व मंत्री )चंद्रशेखर बावणकूले ने सम्भाला जिले का मोर्चा

 

काटोल नरखेड, सावनेर पारशिवनी रामटेके तहसील के अतीवृष्टी ग्रस्त क्षेत्रों का किया निरिक्षण

संवादाता – कोंढाली

राज्य के पुर्व ऊर्जा मंत्री ,महाराष्ट्र प्रदेश भा ज पा महासचीव एवं स्थानीय स्वराज संस्था नागपुर निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचीत विधायक चंद्रशेखर बावणकूले द्वारा नागपुर जिले के ग्रामीण आंचल मे भारी वर्षा के कारण किसानों तथा नागरिकों के हुऐ मुलभूत समस्याओं तथा वित्त हानी का जायजा लेने के लिये मोर्चा सम्हाललिया गया है। विधायक बावनकुले द्वारा 18जुलाई को नागपुर जिले के काटोल तहसील के मेटपांजरा जिलापरिषद सर्कल पांजरा काटे तथा कोंढाली के किसानों के लाये जामनदी पर बनाये गये जोड़ पुलीया 13जुलाई के तेज बारीश के चलते आयी बाढ़ के भेंट चढ गया । फलस्वरूप यहां के किसानों को पुन्हाः अपने खेत खलिहानों में जाने का मार्ग बाधीत हो गया है । यहाँ के पुलीया निर्माण के लिये ग्रा प पांजरा काटे के सरपंच विजया सरवरे तथा उपसरपंच राजेंद्र चरडे तथा सदस्यों एवं किसानों के मांग पर पांजरा काटे के समिपस्थ जाम नदी पर यह छोटे पुल निर्माण के लिये जि प सदस्य सलील देशमुख के माध्यम से दस लाख रुपयों विकास नीधी मंजूर करवायी गयी थी । इस पुलीया का निर्माण विगत एक वर्ष पुर्व ही किया गया था।

यहां के पुलीया बह जाने से नागरिकों में अपने अपने के शिकायत पर18जुलाई को भरे बारिश में विधायक तथा भा ज पा के प्रदेश महासचीव चंद्रशेखर बावणकूले द्वारा पांजरा काटे पहुंच कर बाढ की भेट चढ़े पुलीया का निर्माण का निरिक्षण किया। इस अवसर पर यहाँ का नाले में भारी बाढ़ आयी हुई थी। यहाँ के निर्माण कार्य में हुये धांधली के कारण पुलीया बाढ के भेंट चढ़ जाने की जानकारी यहां के प्राध्यापक भास्करराव पराड, तथा नागरिकों द्वारा की गयी ।इस घटना के लिये विधायक चंद्रशेखर बावणकूले ने जिलापरिषद लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गणोरकर उप अभीयंता केदार यांना को भ्रमणध्वनी से लोकनिर्माण (जि प ) तथा निर्माणकार्य एजंसी के ठेकेदार की जमकर क्लास लगाई । तथा यहां के पुलीया की तुरंत दुरूस्ती करने के निर्देश दिये ।

किसानों के खेती के नुकसान की जानकारी काटोल कृषि उपज मंडी के सभापती चरणसिंह ठाकुर द्वारा दी गयी तथा जिस पर विधायक चंद्रशेखर बावणकूले द्वारा काटोल के तहसीलदार अजय चरडे, मंडल अधिकारी साददकर , पटवारी कुणाल पिंजदुरकर को किसानों के नुकसान के अहवाल त्वरीत बनाने के निर्देश दिये । इस अवसर पर नागपूर जिला परिषद के पुर्व शिक्षण सभापती उकेश चव्हाण, भा ज पा के किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संदीप सरोदे, कृषी मित्र दिनेशराव ठाकरे, किशोर गाढवे,

कोंढाली जि प सदस्या पुष्पा ताई चाफले, भाजप के काटोल तहसील के अध्यक्ष योगेश चाफले, भाष्करराव पराड, प्रमोद चाफले, किशोर रेवतकर ,सरपंच विजया सरवरे,उपसरपंच राजू चरडे , प्रमोद धारपुरे, लता धारपुरे, प्रमोद वासुदेव राव चाफले, वैभव जयपुरकर, तहसीलदार अजय चरडे, मंडल अधिकारी साददकर, पटवारी कुणाल पिंजदुरकर, तथा लोक कनिर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

गीला अकाल की संभावना बनी

अब ओला दुष्काळ की संभावना

चरणसिंह ठाकुर

काटोल -नरखेड-नागपुर ग्रामीण (काटोल विधान सभा क्षेत्र में ) 12जुलाई से अबतक 18जुलाई तक लगातार भारी बारिश शुरू है। इस बारीश के चलते खेतों में भारी जल जमाव है। खेतों से बारिश के पानी की निकासी नही हो रही।फलस्वरूप कपास,सोयाबीन, फुल तथा साग सब्ज बागानों की खडी फसलों की जडे सड गल रही है । अब तो गीले अकाल स्थिती निर्माण हो गयी है । यह जानकारी कृ उ बा स काटोल के सभापती चरणसिंह ठाकुर द्वारा दी गयी है। साथ ही कृषी विभागा के अधिकारी तथा कर्मचारियों ने अतीवृष्टी से हो रहे फसलों के हानी का जायजा लेकर राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपने की मांग की।

विधायक का वाहन धंसा

18जुलाई को तेज बारिश होने के बावजूद विधायक चंद्रशेखर बावणकूले अतीवृष्टी से नुकसान ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने सुबह 11बजे काटोल तहसील के पांजरा काटे गांव के समिपस्थ जाम नदी पर बना आठ माह पुर्व ही बना रपटा बाढ से बह गया इस घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे विधायक चंद्रशेखर बावणकूले का वाहन पगडंडी मार्ग पर धंस गया। फिर भी विधायक तेज बारीश में ही पैदल चल कर बही पुलीया के निरिक्षण के लिये घटनास्थल पहूंचे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *