*ब्रेक द चेन को अवसर में बदल रहे रेत तस्कर* ÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷ *कोविड 19 के प्रतिबंध के लिये-ब्रेक द चेन का कडाई से पालन करने में जुटा पुलीस महकमा* :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: *अवैध रेत (तस्कर )यातायात की पौबारह*
काटोल-प्रतिनिधी
*चिलचीलाती धूप में पेट्रोलिंग करने के बाद रात में भी नाईट गस्त शुरू रहती है । नाईट गस्त के अवसर पर थानाक्षेत्र के ग्रामीण आंचल में गस्त करने जाते ही। रेत की अवैध यातायात करने वाले रेत तस्कर कन्हान, सावनेर, खापा क्षेत्र से रात 12-00बजे के बाद देर रात 1-30-से तिन बजे रात तक राज मार्ग तथा राज्य राजमार्ग से रेत की अवैध यातायात कर रहें है।कोरोना काल को भी अवसर में बदल रहें रेत तस्कर*
*नागपुर जिला ग्रामिण के यातायात नियंत्रण विभाग (ट्राफिक शाखा), तथा परिवहन (आर टी ओ ग्रामीण) द्वारा राजमार्ग तथा राज्य राजमार्ग पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई जाती है ।*