बे मौसमी बारिश से सब्जि,फूल तथा फलों के बागानों की फसल को भारी नुकसान
कोंढाली -संवाददाता दुर्गाप्रसाद पांडे
बेमौसम बारिश ने सब्जी, फुल,बागानों के साथ संतरा तथा मोसंबी के (अंबीया बहार)के फसलों के उत्पादक किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है। विगत 27अप्रेल से जारी बे मौसमी बारिश के साथ ही मंगलवार, बुधवार तथा गुरुवार तेज तूफानी बारीश जो रूक रूक कर दिनभर हुई बारिश ने किसानों की सब्जी खासकर टमाटर, बैंगन, सेमी(वाल), टरबूज,कुम्हडा,ककडी, मिरची,
तथा फूल उत्पादक किसनो की झेंडू,कुडी, शेवंती आदी फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है। काटोल तहसील के कोंढाली मेटपांजरा प्रभागों के खुर्सापार के सफल किसान योगेश गोतमारे के चार एकर खेत में लगी ककडी तथा टमाटर सब्जी, पिंजरा काटे के किसान शामराव तायवाडे की 15एकर में लगी फुल तथा टमाटर अविनाश पवार टरबूज पा़ंच एकर,दुधाला के शहाजी जाधव आठ एकर में मिरची, कद्दु (कुम्हडा)वाल(सेमी,चवलाई),सुदाम कावडकर टमाटर, वाल, बैंगन, बिहागोंदी के किसान सचीन तायवाडे चार एकर बैंगन तथा टमाटर, खापरी बारोकर, जुनापानी, चंदन पारडी के फुल किसान गुनवंत खवशी, संदिप खवसे, धनराज चोपडे,राजू गोर्हे,लक्षमन हिंगवे, खुर्सापार के किसान नेतराम तायवाडे, विरेंद्र तायवाडे, शिरमी के किसान सुभान खान पठाण, दुधाला के नबीऊल्ला खान पठाण, फिरोज खान पठाण, तथा संतरा मोसंबी उत्पादक कोंढाली के सुरेंद्र सिंह व्यास,महेंद्र ठवले, रमेश वंजारी, बाळासाहेब जाधव, मासोद के प्रकाश बारंगे, कामठी के राजू बारंगे, राजू धारपुरे आदी कि फसल को काफी नुकसान होने का जानकारी किसानों द्वारा दी गयी है.
इस विषय में काटोल तहसील के कृषी अधिकारी सुरेश कन्नाके तथा कोंढाली कृषी मंडल अधिकारी विक्रम भवारी द्वारा बताया गया की विगत माह अतिवृष्टी तथा ओला वृष्टी से हुऐ नुकसान का अहवाल शासन को भेजा गया है, अप्रैल के अंतिम सप्ताह तथा मी के पहले सप्ताह के बे मैसमी बारीश से हुऐ फसलों की अहवाल जल्द तयार किया जायेगा.
यहाँ के कोंढाली, दुधाला, बिहागोंदी, पांजरा काटे, मासोद, जाटलापुर,कामठी, धुरखेडा, बोरगाव, चिखली, खैरी, धामनगाव, खापरी, शिरमी, जामगढ मासोद तथा समिपस्थ के किसानों का लाखों का नुकसान होने की जानकारी किसानों ने दी है.