बीमार अस्पताल में मरीजों के हाल बेहाल
देखिए रीवा जिले से पंडित अभय तिवारी की रिपोर्ट
ये तस्वीर रीवा के मेडिकल कॉलेज की है, जहाँ मरीज को हाथ मे बोटल पकड़नी पड़ रही, राम भरोसे हो रहा इलाज, कैसे ठीक होंगे मरीज वही डॉक्टरी पढ़ने वालो छात्र से लेकर सीनियर छात्र भी ढंग से बात नही करते मरीजों से यह कब तक चलेगा को संवेदनशीलता नाम की वस्तु होती है या नही अगर इसी प्रकार चलता रहा तो मरीजों का भरोसा डॉक्टरों के ऊपर से हट जाएगा इस विषय में भी प्रशाशन को ध्यान देना चाहिए
