बिना रॉयल्टी रेत परिवहन करते ट्रैक्टर पकड़ा दिघोरी/मो. के पुलिस की कार्रवाई

लाखांदुर:- चूलबंद नदी घाट से रेत तस्करी करते पिछले 2 दिनों पूर्व जिले के LCB के पुलिस कर्मियों ने 2 विभिन्न ट्रैक्टर पकड़े थे. इस घटना को 2 दिन नहीं बीतते कि 20 मार्च को सुबह के दौरान बिना रॉयल्टी रेत परिवहन करते और एक ट्रैक्टर पकड़ा गया है. उक्त कार्रवाई तहसील के दिघोरी/मो. के पुलिस कर्मियों ने की है.इस कार्रवाई के तहत दिघोरी/मो. पुलिस ने तहसील के तई निवासी पवन शेंडे (21) के खिलाफ मामला दर्ज कर कुल 3.53 लाख रुपयों का माल जब्त किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के दिन सुबह के दौरान तहसील के खोलमारा (जूना) स्थित चूलबंद नदी घाट से एग्रो लैक्स कंपनी के बिना क्रमांक के ट्रैक्टर से रेत परिवहन होने की गुप्त खबर पुलिस को मिली थी. इस खबर पर दिघोरी/मो. थाने के सहायक थानेदार प्रमोद शिंदे के मार्गदर्शन में पुलिस हवलदार हितेश मडावी सहित अन्य पुलिस कर्मी नदी घाट परिसर पहुंचे. इस दौरान घटना के आरोपी बिना रॉयल्टी ट्रैक्टर से 1 ब्रास रेत परिवहन करते रंगेहाथ पकड़े गए. इस घटना में पुलिस ने घटना के ट्रैक्टर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कुल 3.53 लाख रुपयों का माल जब्त किया है. उल्लेखनीय है कि पिछले 2 दिनों बाद रेत तस्करी मामले की गई उक्त दूसरी कार्रवाई होने को जानकारी है.