बालाघाट बैहर मार्ग पर आज से चलेंगे टू व्हीलर व हल्के वाहन
सीमा सोने कर
महिला न्यूज़ रिपोर्टर
बालाघाट
बालाघाट जनपद 24 सितंबर कलेक्टर दीपक आर्य ने बालाघाट बैहर मार्केट के सुधार एवं मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद इस सड़क पर दोपहिया वाहनों तीन पहिया वाहनों एवं हल्के चार पहिया वाहनों के सुधार एवं मरम्मत वाले स्थानों पर धीमी गति से आवागमन करने की अनुमति प्रदान की है उल्लेखनीय है कि मां अगस्त के अंत में अतिवृष्टि के कारण गांगुलपरा जलाशय से लेकर बंजारी तब कुछ स्थानों पर पहाड़ों के टूटने से सड़क दशक गई थी और क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसके कारण इस सड़क से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद करा दिया था सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा बालाघाट बैहर सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत व सुधार कर उसे अब आवागमन के लायक बना दिया गया है वर्तमान में इस सड़क पर हल्के वाहनों को ही आवागमन की अनुमति प्रदान की।