बारा पत्थर पंचायत में एक ही परिवार के तीन लोगों को पीएम आवास में पंजीयन: नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं

सतना जागृत साहस नागौद बारा पत्थर पंचायत में एक ही परिवार के तीन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना में पंजीयन हुआ है, जो कि नियमों की धज्जियां उड़ाने जैसा है। इसमें एक व्यक्ति चंदन यादव, जो हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा भोग रहा है, को भी आवास आवंटन मिला है, जो कि अनुचित है।
इस मामले में प्रशासन की जांच और कार्रवाई की जरूरत है। प्रधानमंत्री आवास योजना के नियमों के अनुसार, आवास आवंटन के लिए पात्रता मानदंडों का पालन करना अनिवार्य है। इसमें आय, उम्र, और अन्य मानदंड शामिल हैं।
इस मामले में यह सवाल उठता है कि क्या पंचायत के सरपंच, सचिव, और रोजगार सहायक ने नियमों का पालन किया है? क्या उन्होंने आवास आवंटन के लिए सही प्रक्रिया का पालन किया है? इन सवालों का जवाब प्रशासन की जांच से ही मिल सकता है।
*पिता और दोनों बेटों का पंजीयन इस प्रकार है*
1- गौरी शंकर यादव पिता रामपति यादव आवास पंजीयन क्रमांक 63 आवास पंजीयन 1292 21 270 इसका अनुपात 0.746 उम्र 65 वर्ष
2- शरद यादव पिता गौरी शंकर यादव क्रमांक 190 आवास पंजीयन क्रमांक 1292 21 259 उम्र 32 वर्ष 0612 अनुपात क्रमांक 163
3- चंदन यादव पिता गौरी शंकर यादव क्रमांक 243 आवास पंजीयन 1292 21311.26126 क्रमांक 216
इस प्रकार एक ही घर में तीन लोगों का आवास आवंटन हुआ इससे साफ जाहिर होता है ।कि कितना पक्षपात हुआ उन गरीब व्यक्तियों के साथ जो इसके हकदार थे उन्हें दरकिनार किया गया इसी तरह से अगर ग्राम पंचायत बारा पत्थर में ईमानदारी से जांच की जाए तो कई हजार करोड़ का घोटाला सामने आएगा चार पंचवर्षीय यानी 20 वर्षों से एक ही व्यक्ति का साम्राज्य कायम किए हुए हैं। चाहे ओबीसी हो या एससी एसटी फायदा केवल एक ही व्यक्ति ले रहा वह मालोमाल हो रहा है। अभी यह जानना जरूरी हो गया है ।कि एक ईमानदार कलेक्टर सतना में डॉक्टर सतीश कुमार एस के नेतृत्व में निष्पक्ष जांच हो पाएगी यह आज भी अंग्रेजों जैसे गुलाम बनकर बारा पत्थर की जनता जी रही है । हम अगले अंक में इससे भी बड़ा घोटाला की जानकारी उजागर करेंगे क्रमशः