बाजारगाव के सेवा (सर्विस) मार्ग की हालत खस्ता
नागपुर -बाजारगांव कोंढाली राजमार्ग रखरखाव कंपनी अंटलाटा टोलवेज की दुर्लक्षता
औद्योगिक कंपनी के भारी वाहनों के आवाजाही से मार्ग पर जादा असर
संवाददाता/बाजारगाव- नागपुर-मुबंई राष्ट्रीय महामार्ग नं 06 बाजारगाव से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग से गाँव के लिए दिए सेवा (सर्विस) मार्ग पर बढे-बढे गडढे संपूर्ण मार्ग पर हो जाने के कारण मार्ग की हालत खस्ता हो गई है , जिसके कारण मार्ग स्थित बडे बडे गडढे बढी दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे है ! इस मार्ग पर स्थित अनेक औद्योगिक इकाइयों के उत्पाद ढूलाई के लिये भारी ट्रेलर,कन्टेनर वाहनों की आवाजाही बडे पैमाने से होने से इस मार्ग की हालत और बेहद खराब हो रही है ! इस गडढे युक्त मार्ग पर छोटे माल वाहन , मोटरसाइकिल, थ्री व्हीलर आटो , सायकल सवार को रात्रि मे मार्ग के गडढे अंधेरे के कारण नजर नहीं आने से गडढो के वजह से वाहन से गिरने की वजह से अनेक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो जाते है और साथ मे वाहन की टूट-फूट जो होती है वो अलग है ! इस प्रकार यह सेवा मार्ग जनता के फायदे का ना होते हुए जानलेवा साबित हो गा एक दिन! यह मार्ग की दुरुस्ती के लिए महामार्ग रखरखाव कंपनी अंटलाटा टोलवेज को अनेको बार बोलने पर भी मार्ग दुरूस्त नही कर रही है ! रखरखाव कंपनी किसी बडी दुर्घटना व जनहानी का इंतजार कर रही है ऐसा प्रतीत होता है !
यहाँ के सेवा मार्ग के दुरूस्ती के लिये राजमार्ग प्राधिकरण तथा बालाजी टोलवेज के (गोंड खैरी)के प्रबंधक एम जे बेग द्वारा ध्यान देने की मांग गयी है ।