फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन की शेरनी फिल्म शूटिंग से पूर्व मुहूर्त
जिल्हा बालाघाट वार्ता:- फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन की शेरनी फिल्म शूटिंग से पूर्व मुहूर्त अनुसार शूटिंग लोकेशन रेंजर कॉलेज बालाघाट में पूजा अर्चना कर शूटिंग प्रारंभ की जा रही है ज्ञात हो कि बालाघाट की विभिन्न लोकेशन पर लगातार 35 दिन शूटिंग होगी कोविड-19 रमन को ध्यान में रखते हुए पूर्ण सतर्कता बरती जा रही जिले को फिल्म पर्यटन के क्षेत्र में एक पहचान मिलेगी आमजन फिल्म निर्माण यूनिट को सहयोग प्रदान करें ताकि जिले की अलग अलग पहचान स्थापित हो सके अनुशासन में रहकर कार्य में किसी प्रकार से बांधना पहुंचाए जिले के लिए नई शुरुआत है।
सीमा सोने कर
महिला न्यूज़ रिपोर्टर
बालाघाट