फासी में लटकते हुई मिली लाश

चौकी परस्मनिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम महाराजपुर के जंगल के अंदर मृतक नागेंद्र सिंह पिता सुखेंद्र सिंह गोंड उम्र 20 वर्ष निवासी महाराजपुर की फासी में लटकते हुई मिली लाश। मौके पर चौकी प्रभारी मुकेश डोंगरे, और स्टाफ पहुंचे। पंचनामा कार्यवाही जारी। मृतक परसो दिनांक 28/03/22 से था लापता। आज दिनांक 30/03/22 को उसकी लाश मिली।