नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

प्रशासन आपके गाँव- 21 सितंम्बर को कोंढाली में 21 सितंबर को कोंढ़ाली में प्रशासन आपके गांव!

Summary

संवाददाता_कोंढाली विभिन्न सरकारी योजनाओं और आवश्यक प्रमाण पत्र प्राप्त करना नागरिकों का अधिकार है। नागपूर के जिल्हाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर के अभिनव अवधारणा में *प्रशासन अपने गांव*इस अभिनव योजना के माध्यम से राज्य प्रशासन के विभिन्न कार्यालयों का समन्वय कर […]

संवाददाता_कोंढाली
विभिन्न सरकारी योजनाओं और आवश्यक प्रमाण पत्र प्राप्त करना नागरिकों का अधिकार है। नागपूर के जिल्हाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर के अभिनव अवधारणा में *प्रशासन अपने गांव*इस अभिनव योजना के माध्यम से राज्य प्रशासन के विभिन्न कार्यालयों का समन्वय कर आम जनता के लंबित कार्यों को राजस्व मंडलं स्तर पर पूरा कर प्रशासन को गति देने के लिये 21सितंम्बर को काटोल विधानसभा के विधायक तथा पुर्व मंत्री अनिल देशमुख के निर्वाचन क्षेत्र के कोंढाली के लाखोटीया भुतडा कनिष्ठ महाविद्यालय में प्रशासन आपके गाँव में का आयोजन किया गया है, यह जानकारी काटोल तहसीलदार अजय चरडे द्वारा दी गयी। इस अवसर पर नायब तहसीलदार भागवत पाटील ने छात्रों को आवश्यक प्रमाण पत्र निकाल ने का आवाहन भी किया गया।
इस अभिनव योजना को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए कोंढाली के नायब तहसीलदार कार्यालय में द्वारा आयोजित गतिविधि *आपके अपने गांव में प्रशासन* 21 सितंबर को सुबह 11-00 बजे लखोटिया भुतडा जूनियर कॉलेज में कोंढाली तथा मासोद राजस्व मंडल के सभी गांवों के नागरिकों के आवश्यक जन सुविधाओं के लिये राजस्व,तहसील,नायब तहसील,ग्राम विकास, भुमि अभिलेख,कृषी,कौशल विकास,रोजगार व उद्योजक विभाग,आरोग्य सेवा,वन विभाग (प्रादेशिक तथा सामाजिक वनिकरण,महिला व बाल विकास,सहायक निबंधक-, राष्ट्रीय कृत,तथा मध्यवर्ती बैंक,पशु धन संरक्षण, बीजली, पुलीस, जिला प्रशासन,चुनाव निर्वाचन (बी एल ओ),आदी विभागों के समस्याएं सुनीं और समस्याऐं पर सुनवाई कर संबंधित समस्या ओं को हल करने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार भागवत पाटिल, बीडीओ संजय पाटिल,मंडल अधिकारी सूरज सददकर, ग्राम सचिव प्रकाश जातगड़े, ग्राम अधिकारी अनिल दुनेदार, राजेंद्र सरोदे सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, पशु चिकित्सा, वन, बिजली, पंचायत के साथ साथ एक के और संबंधित विभागों के अधिकारी तथा प्राचार्य गणेशराव सेम्बेकर, पर्यवेक्षक सुधीर बुटे, डॉ अंजानकर सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *