हेडलाइन

प्रतिबंधित जानलेवा नाॅयलाॅन मांजे के ख़िलाफ़ पुलिस और सामाजिक संगठन का जन-जागरण एवं बहिष्कार करते हुए सामाजिक उपक्रम

Summary

प्रेस नोट प्रतिबंधित जानलेवा नाॅयलाॅन मांजे के ख़िलाफ़ पुलिस और सामाजिक संगठन का जन-जागरण एवं बहिष्कार करते हुए सामाजिक उपक्रम नागपुर शहर बड़ा ताजबाग परिसर और परिमंडल क्रमांक ४ के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस उपायुक्त श्री नरूल […]

प्रेस नोट

प्रतिबंधित जानलेवा नाॅयलाॅन मांजे के ख़िलाफ़ पुलिस और सामाजिक संगठन का जन-जागरण एवं बहिष्कार करते हुए सामाजिक उपक्रम

नागपुर शहर बड़ा ताजबाग परिसर और परिमंडल क्रमांक ४ के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस उपायुक्त श्री नरूल हसन के मार्गदर्शन और सक्करदारा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक श्री धनंजय पाटिल दुय्यम निरीक्षक श्री ऋषिकेश घाडगे एवं सामाजिक कार्यकर्ता और सामाजिक संगठन किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स के संस्थापक अध्यक्ष श्री अरविंदकुमार

रतूड़ी के नेतृत्व में विभिन्न बस्तियों खेल के मैदानों धार्मिक स्थलों स्कूलों कालेजों ट्यूशन क्लासों और विभिन्न चौराहों पर प्रतिबंधित जानलेवा चीनी ताइवानी डोर सिंथेटिक नाॅयलाॅन मांजा,कांच निर्मित मांजे के उपयोग खरीदी-बिक्री और निर्मिती के ख़िलाफ़ लोगों को जागरूक करते हुए जन जागरण अभियान चलाया गया और सभी शहर वासियों से मार्मिक अपील की गई कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर पतंग उड़ाने में इस्तेमाल होने वाले इस मौत के फंदे का वहिष्कार करें और मकर संक्रांति के पावन पर्व और उसके पूर्व और बाद में भी पतंग महोत्सव में इसे इस्तेमाल न स्वयं करें और ना ही किसी को करने दें किसी राहगीर की जिंदगी से खिलवाड़ न करें और ना ही किसी मूक प्राणियों पक्षियों के जीवन से खिलवाड़ करें तथा ना ही प्रदूषण प्रकृति निसर्ग को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करें अपनी निजी खुशी के लिए इस पवित्र पावन त्यौहार को रक्तरंजित होने से बचाने की कोशिश स्वयं भी करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें और इस घातक जानलेवा मांजे का बहिष्कार करते हुए अपने अपने क्षेत्रों अड़ोस-पड़ोस में भी जन हितार्थ मूक प्राणी हितार्थ जनजागृति अभियान द्वारा लोगों से मार्मिक अपील करें कि इस मौत रूपी नाॅयलाॅन मांजे कांच निर्मित मांजे का वहिष्कार करें इसका उपयोग ना करें और यह भी समझाएं कि इसका उपयोग खरीदी बिक्री करना दंडनीय अपराध है और पुलिस कठोर से कठोर कार्रवाई करने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हटेगी और अगर किसी निर्दोष की जान जाएगी तो पुलिस सदोष मनुष्य वध का केस दर्ज करने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हटेगी पुलिस और सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर जनजागृति अभियान चलाना चाहिए और लोगों को इस मौत रूपी मांजे के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए सावधान करना चाहिए ऐसा कहना था पुलिस उपायुक्त श्री नरूल हसन पुलिस निरीक्षक श्री धनंजय पाटिल और संगठन अध्यक्ष अरविंदकुमार रतूड़ी का ऐसी सामाजिक पहल सामाजिक जनजागृति अभियान चलाना समय की मांग है और हर क्षेत्र में ऐसा उपक्रम चलना चाहिए ताकि लोगों के जान-माल और मूक प्राणियों निसर्ग प्रहरी पंक्षीयो की जान बचाई जा सके इस सामाजिक जनजागृति अभियान में विभिन्न धर्म मजहब के धर्मगुरु सामाजिक कार्यकर्ता पुलिस शांतता समिति सदस्य पुलिस मोहल्ला कमेटी सदस्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे सामाजिक संगठन किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स द्वारा हर साल की तरह इस साल भी मांजे से कटकर घायल होने वाले इंसानों मूक प्राणियों पंक्षीयो के मुफ्त उपचार और रूग्ण वाहनी की व्यवस्था की गई है

जिसके लिए संपर्क करें अरविंदकुमार रतूड़ी मोबाइल फोन नम्बर 9049550854

9021481639

9503069860

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *