प्रताड़ना से तंग महिला ने दे दी जान।
सीमा सोनेकर
महिला न्यूज रिपोर्टर/बालाघाट
कटनी–बरही थाना अंतर्गत सिंधिया टोला निवासी विवाहिता द्वारा कुएं में कूदकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतका के पति व उसके विवरणों को दोषी पाया है आरोपियों के विरुद्ध धारा 336 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है नया टोला निवासी अंजू बाई पति राकेश चक्रवर्ती ने 31 अगस्त को कुएं में कूदकर आत्महत्या कर लिया था मार्ग प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने विवेचना प्रारंभ की थी जांच के दौरान यह तथ्य सामने आए कि पति राकेश देवरानी गुड़िया के साथ मारपीट की जाती थी उसे प्रताड़ित होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया