BREAKING NEWS:
देश भंडारा हेडलाइन

पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ साइकिल रैली तुमसर तहसील के गोबरवाही में साइकिल रैली निकालते कांग्रेस कार्यकर्ता

Summary

आज दिनांक 13/07/2021 असंघठित कामगार के अध्यक्ष श्री कृष्णकांत बघेल इनके नेतृत्व में जिल्हा परिषद क्षेत्र चिखला , आष्टी , गर्राबघेडा, इन्होंने महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले इनके निर्देश अनुसार साइकिल रैली अभियान निकाली गई , केंद्र सरकार […]

आज दिनांक 13/07/2021
असंघठित कामगार के अध्यक्ष श्री कृष्णकांत बघेल इनके नेतृत्व में जिल्हा परिषद क्षेत्र चिखला , आष्टी , गर्राबघेडा, इन्होंने महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले इनके निर्देश अनुसार साइकिल रैली अभियान निकाली गई , केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते देश में पेट्रोल डीजल और जिवनाश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे है । बड़ी हुई महंगाई कम करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता की ओर से गोबरवाही से सितासावंगी चिखला आष्टी गर्राबघेडा होते हुए ग्रामीण के गोबरवाही पेट्रोल पम्प पर मूल्य वृद्धि के खिलाफ साइकिल रैली अभियान चलाकर कांग्रेस के कार्यकर्ता ने जमकर नारेबाजी की और केंद्र सरकार की नीति का विरोध किया इस साइकिल रैली आंदोलन अभियान में असंगठित कामगार अध्यक्ष कृष्ण कांत बघेल कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रमोद तितिरमारे ,तालुका अध्यक्ष शंकर राउत , विजय गिरीपुंजे , कैलाश बहिरे , अजहर पाशा ,वसंत बीटलाये , विविध कार्यकारी सेवा सहकारी संस्था अध्यक्ष देवेंद्र अवथरे , गणेश सोनुसर , पारबता नागपुरे , अरविंद राने , स्वानिल गजभिए ,विलाश वाघाडे, अजीज खान , ओमप्रकाश वाघमारे , प्रफुल बिसने , अजय गौरीशंकर , हेमंत बिसने , संजय मेश्राम , उमेश नोनारे ,गुरुदेव राउत , वामन गाढ़वे , नरेंद्र गेडाम ,नितिन बावने , सुभाष डांगरे, कुषण बुराडे , सोहेल शैख , रंजीत अहिगरे , संजय गौपाले, कांतिकुमार कोरचे , तोपचंद कोकोडे , घनश्याम मरस्कोल्हे , जमीर शैख मुन्ना मिश्रा पाने जी व तुमसर तहसील कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी साइकिल रैली में उपस्थित थे

रूपसिंग फत्तुजी पिलगर
पौनारखारी हमेशा
पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *