पेट्रोल, डिझेल,रसोई गॅंस तथा जिवनावश्यक सामानों के दाम बढ़ाकर अच्छे दिन ला रहे हैं
पोलीस योध्दा न्यूज़ नेटवर्क सहकारी संपादकीय विशेष वार्ता:- पोलीस योध्दा न्यूज़ नेटवर्क ने खोजी हुयी न्यूज़ वार्ता के नुसार केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम मंत्रालय के माध्यम से चलाये जा रहे रसोई गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल के दामों मे दिनों-दिन ईजाफा हो रहा है, सामान्य जनता के हाल बेहाल हो रहे हैं,आम आदमी को जिवन चलाने में काफी दिक्कत का
सामना करना पड़ रहा है।
दुकानदार भाईयों कि दुविधा देखी नहीं जा रही हैं
कोरोना काल के कारण लॉकडावुन कि वजह से व्यापार चल नहीं रहें हैं।
पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, अभी पेट्रोल का दाम १०१.०५ पैसे है क्योंकि सामान्य आदमी कि कमर तोडने के बराबर है।
डिझेल का दाम ९२.००रुपये के करिब है वहीं भी भारी मंहगाई के बराबर जो आसमान छु रहा है।
रसोई गैस सिलेंडर कि किंमत ८५०.००रुपये क्योंकि आसमान के ऊपर पार कर गयी।
खाने के तेलों ईतना ईजाफा हुवा क्योंकि १८०.०० रुपए कि.ग्राम.आम आदमी खाना
रसोई गैस मे न पकाकर चुले पर पकाएं लेकिन वहा भि जंगल कि लकड़ी नहीं मिलती,वहा पर वन विभाग अधिकारियों का डल।
फिर आम जनता करे तो क्या करें फिर अपनी जान दे-दे।
फिर सरकार कि निंद खुलेगी।
पोलीस योध्दा न्यूज़ नेटवर्क से भारत देश कि जनता चाहती है कि पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस व जिवनावश्यक वस्तुयोंके किंमते घटाकर जनता को राहत पहुचाये जिससे जनता कि दो वक्त कि रोटी नसीब होकर अच्छे से जि सकें। तब सब लोगों के घर में खुशहाली आयेगी तब अच्छे दिन कि सुरवात होंगी व लोग कहने लगेंगे।
राजेश उके
सहकारी संपादक
तथा विशेष पत्रकार
:-9765928259