नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

पी एम श्री प्राथमिक स्कूल के मैदान को ठेकेदार ने किया बदहाल/खस्ताहाल

Summary

        पीएम श्री स्कूल योजना के तहत ठेकेदार ने मरम्मत की जगह मैदान को बदहाल कर दिया कोंढाली – स्कूलों को आधुनिक बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री स्कूल योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत […]

        पीएम श्री स्कूल योजना के तहत ठेकेदार ने मरम्मत की जगह मैदान को बदहाल कर दिया कोंढाली –
स्कूलों को आधुनिक बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री स्कूल योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत विकसित किए गए स्कूल आम स्कूलों से अलग होंगे. ऐसा कहा जा रहा है. हालांकि, इसके विपरीत एक ऐसी घटना हुई है जहां कोंढाली में पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय कोंढाली के मैदान की मरम्मत करने वाले ठेकेदार ने मैदान को ठीक करने की जगह मैदान खस्ताहाल कर दिया है.

पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय कोंढाली के खेल के मैदान की मरम्मत करने की जगह खेल के मैदान में गड्ढे, तथा बारिश में किचड हि किचड देखने को मिल रहा है.

शिक्षा हर किसी के जीवन का बहुत अहम हिस्सा है. एक शिक्षित व्यक्ति देश को बेहतर और मजबूत बनाने में योगदान देता है. भारत में कई बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं. सरकारी स्कूलों में गरीब-अमीर का कोई भेदभाव किए बिना सभी को शिक्षा दी जाती है. इन सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए केंद्र सरकार एक खास योजना लेकर आई है. इस योजना के तहत प्रधानमंत्री श्री स्कूल योजना के तहत विकसित स्कूल अन्य सामान्य स्कूलों से अलग होंगे। नागपुर जिले के काटोल तालुका में पीएम श्री जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय कोंढाली के खेल के मैदान को दुरूस्ती करने वाले ठेकदार द्वारा यहाँ के खेल के मैदान को दुरूस्त करने के बजय , पीएम श्री योजना के तहत स्कूल का निर्माण कर रहे ठेकेदार ने जमीन को समतल करने के बजाय जमीन खोद दी, जिसके परिणामस्वरूप जमीन पर जमा बारिश के पानी के कारण प्राथमिक स्कूल के खेल के मैदान पर किचड हि किचड हो गया है. फलस्वरुप छोटे छात्रों के कीचड़ भरे पानी में गिरने की घटनाएं हुईं। यह जानकारी यहां के स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय खुटाफले और स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य स्वप्निल व्यास, संजय राऊत ने दी है।
भारत सरकार ने वर्ष 2022 में एक योजना शुरू की थी। इस योजना का नाम पीएम श्री यानी पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया था। इस योजना को पीएम श्री स्कूल योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू किया गया है। पीएम श्री स्कूल योजना के तहत कुछ स्कूलों को विकसित करने का काम केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है हालांकि, कोंढाली के पीएम श्री प्राथमिक स्कूल के खेल के मैदान की मरम्मत करने वाले ठेकेदार ने मैदान को समतल करने की बजाय जमीन को खोद दिया है, जिससे मैदान खस्ताहाल हो गया है। पीएम श्री स्कूल योजना के तहत बनाए जा रहे स्कूलों में एडवांस टेक्नोलॉजी की व्यवस्था की जाएगी। इससे छात्रों को आधुनिक शिक्षा मिल सकेगी। हालांकि, यहां के खेल के मैदान की मरम्मत करने वाले ठेकेदार ने स्कूल के प्रधानाचार्य या स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों को कोई जानकारी दिए बिना कोंढाली के पीएम श्री प्राथमिक स्कूल के खेल के मैदान को बदहाल स्थिति में छोड़ दिया है। ऐसे में यहां के खेल के मैदान की मरम्मत करने वाला किस विभाग के तहत (एजंसी किसी है), काम किया जा रहा है? ठेकेदार कौन काम कर रहा है?इसकी जानकारी अब तक भी यहां के स्कूल प्रधानाचार्य नही दी गयी. प्रधानाचार्य ने इस मामले संबधीत में पूछा गया तो इस विषय पर प्रधानाचार्य को भी जानकारी नही दी. या यहां के खेल के मैदान की मरम्मत करने वाला एजंसी (विभाग)कौन है, इसके बारे में कुछ नहीं बताया। यह जानकारी प्रधानाचार्य रजनी मानकर ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *