पशुसंवर्धन विभाग द्वारा पशु -चिकित्सालय तथा अधिकारी/कर्मचारी भवन निर्मिण के लिये तयार: ग्रा.प. द्वारा स्थान निश्चिती के बाद भी मामला अधर में
कोंढाली के पशुचिक्त्सालय स्थांनांतरण अभी भी अधर में
पशुसंवर्धन विभाग द्वारा पशु -चिकित्सालय तथा अधिकारी/कर्मचारी भवन निर्मिण के लिये तयार: ग्रा.प. द्वारा स्थान निश्चिती के बाद भी मामला अधर में
[संवाददाता-कोंढाली
नागपुर-वर्धा जिले के सीमा से सटे कोंढाली क्षेत्र के दुर्गम तथा आदीवासी जाती -जनजाती-तथा पिछडा वर्ग तथा सर्व सामान्य किसानों के खेतीहर पशुओं के चिकित्सा के लिये यहां वर्ष1964से ही पशुचिकित्सालय का निर्माण किया गया है,।
यहां का पशुचिकित्सालय श्रेणी एक है।यहां के पशुचिकित्सालय के पशुओं के चिकित्सा के लिये आवश्यक भुमी राजमार्ग संख्या (हायवे क्र06)06 के फोर लेन के विस्तारीकरण (चौडाईकरनमें)में सडक सेवा मार्ग बनाये जाने से यहां पशुओं के स्वास्थ सेवा परिक्षण में अनेक समस्याओं से गुजरना पडता है, वहीं किसानों या पशुपालकों के वाहनों को भी राजमार्ग के सेवामार्ग पर ही खडे करने पडते है।जिसमें अनेकबार किसानों तथा राजमार्ग के वाहन चालकों से विवाद होते है। साथ ही पशुचिकित्सालय के ठिक लग कर ही सेवामार्ग होने से पशुचिकित्सालय में लाये गये छोटे जानवर (कुत्ते, बिल्ली, बकरी आदी)भागकर सडक पर आने से दुर्घटनांयें भी होती है। ऐसे में यहां के पशुचिकित्सालय को स्थांनांतरण की आवश्यकता की मांग इस क्षेत्र के किसानों द्वारा अनेक बार कि गयी है । जिसके लिये पशुसंवर्धन विभाग नागपुर द्वारा कोंढाली ग्रा प से पशुचिकित्सालय के लिये की गयी भूमी का ७/१२तथा नकाशा मांगा गया जिसकी पुर्ती कोंढाली ग्रा प द्वारा किये जाने की जानकारी कोंढाली के सरपंच केशवराव धुर्वे उपसरपंच स्वप्निल व्यास द्वारा दी गयी है।
फिर भी नही बनाया जा रहा नया पशुचिकित्सालय
नागपुर जिलापरिषद के काटोल पंचायत समिती के तहत कोंढाली के प्रथम श्रेणी पशुचिकित्सालय का पशुओं के चिकित्सा की संपुर्ण जगह राष्ट्रिय राजमार्ग के चौड़ाई करण में जाने से यहां के पशुचिकित्सालय को ग्रा.प. कोंढाली में ही किसान तथा पशुओं के चिकित्सा के लिये उपयुक्त स्थान पर स्थानातरण करने की मांग स्थानिय युवा किसानों तथा जनप्रतिधीनींयों ने द्वारा अनेक बार की गयी है। इस उचित मांग का सज्ञान लेकर काटोल तहसील पशुधन अधिकारी(पं.स),तथा नागपुर जिलापरिषद के जिला पशुधन अधिकारीयों ने कोंढाली के पशुचिकित्सालय के जगह की जांच की जिसमें अधिकांश जगह राष्ट्रिय राज मार्ग के फोरलेन मे व्याप्त होने से स्थानिय पशुचिकित्सक को पशुओं की चिकित्सा के लिये नियमानुसार जगह दिये जाने का प्रस्तव रखा गया। काटोल तहसील में कोंढाली क्षेत्र के कोंढाली पशुचिकित्सालय के तहत गाय+बैल-4892,, भैंस-980, बकरी तथा भेड़-3652,कुक्कूड़ पालन-18168.आदी पशुओं की चिकित्सा के तहत प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में कृत्रिम रेतन-936, नवजात बछडे-641,औषधोपचार-5571, खच्चीकरण-530,शस्त्रक्रिया-461,गर्भधारणाजांच-1234,वंधत्वजांच-451,शिबिर-24,ठोंबे वितरण-4500,तथा सेवाशुल्क-62261 आदी जानकारी मार्च 2021के आधारीत जानकारी कोंढाली के पशुधन अधिकारी डाॅ स्वप्निल रेवतकर द्वारा ने दी गयी। इस के अनुसार , यहां के पशुचिकित्सालय के नये भवन निर्माण में पशुचिकित्सालय , पशुधन चिकित्सक प्रथम श्रेणी,एवंम पशुधन चिकित्सा कर्मचारीयों के निवास निर्माण के आवश्यकता लिये दो हजारस्केअर फुट भुमी उपलब्ध कराने के मांग का पत्र नागपुर जिलापशुधन अधिकारी डाॅ उमेश हिरूड़कर ने कोंढाली ग्रामपंचायत के सरपंच तथा ग्राम विकास अधिकारी से मांग की थी। इस मांग के आधार पर। कोंढाली के सरपंच केशवराव धुर्वे उपसरपंच स्वप्निल व्यास तथा ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा यहां के पशुचिकित्सालय (पशु अस्पताल) श्रेणी एक के लिये जगह भी दे दी।बताया जाता है कि यहां के पशुचिकित्सालय केलिये निर्माणनिधी भी मंजुर है फिर भी अबतक यहां के पशुचिकित्सालय का स्थानांतरण अधर में लटका है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंढाली ग्रा प द्वारा पशुचिकित्सालय के लिये आवंटीत भूमी जि प के सी ई ओ के नाम कर देनी मांग संबधित विभाग द्वारा की जा रही है, जिसके लिये ग्रा प कोंढाली द्वारा नामें कर देने तयारी बताई है, पर ग्रा प ने जो जगह पशुचिकित्सालय को दी उसे इसी जगह को सी ई ओ के नाम करने के लिये लगने वाली खर्च के लिये बात के लिये यह मामला अधर में लटका है.
काटोल पं स सदस्य अरूण उईके ग्रा प के सरपंच केशवराव धुर्वे उपसरपंच स्वप्निल व्यास, ग्रा प सदस्य संजय राऊत, कमलेश गुप्ता, हरिदास मडावी, विनोद माकोडे, तथा स्थानिय किसान याकूब पठाण, नीतीन ठवले, विशाल व्यास, महेंद्र ठवले,रमेश वंजारी, पुरुषोत्तम हागवने, शामराव तायवाडे, बालकिसन पालीवाल,आकाश गजब, प्रशांत खंते, नीतीन देवतले, वैभव लाड, वैभव जयपुरकर, तथा स्थानिय पशुपालकों एवं पदाधिकारीयों द्वारा राज्य के पशुपालन तथा खेल युवा कल्याण मंत्री सुनिल केदार, पुर्व गृहमंत्री तथा विधायक अनिल देशमुख, जि प सदस्य सलील देशमुख, पुष्पाताई चाफले से यहां के पशुचिकित्सालय के नये भवन निर्माण के लिये ध्यान देने की मागं की गयी है ।
इस विषय पर नागपुर जिले के जिला पशुधन चिकित्सा अधिकारी डाक्टर शीला बनकर से पुंछने पर बताया की कोंढाली के पशुचिकित्सालय के नये भवन निर्माण के लिये शासन के नियमावली के दिशा निर्देशों का पालन कर यहां पशुचिकित्सालय के निर्माण कार्य के लिये मंजुरी मिल सकती है।