हेडलाइन

परसमनिया पठार में जल संसाधन विभाग द्वारा पंचायती चुनाव लड़ने वाले अभ्यार्थियों की काटी जा रही है एनओसी

Summary

परसमनिया पठार में जल संसाधन विभाग द्वारा पंचायती चुनाव लड़ने वाले अभ्यार्थियों की काटी जा रही है एनओसी जल संसाधन उपसंभाग नागौद विभाग द्वारा इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंची सरपंची जनपद सदस्य के पद में चुनाव लड़ने वाले […]

परसमनिया पठार में जल संसाधन विभाग द्वारा पंचायती चुनाव लड़ने वाले अभ्यार्थियों की काटी जा रही है एनओसी

जल संसाधन उपसंभाग नागौद विभाग द्वारा इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंची सरपंची जनपद सदस्य के पद में चुनाव लड़ने वाले अभ्यार्थियों से चार पहिया वाहन में सवार हो परसमनिया क्षेत्र में NOC काटी जा रही है।

इस व्यवस्था को लेकर परसमनिया क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्ष विनायक यादव मुन्नू पांडेय के साथ अबीर सिंह समेत परसमनिया क्षेत्र के लोगो ने सवाल खड़े किए है।

परसमनिया क्षेत्र के लोगो का कहना है परसमनिया क्षेत्र के 84 गाँवो में कही भी नहर नही है फिर क्यो NOC के नाम पर लोगो की पैसे लेकर पर्चियां काटी जा रही है।

जब कि चुनाव निर्वाचन आयोज द्वारा जहां नहरें नही है।

वहां अभ्यार्थियों को जल ससाधन विभाग से एन उसी लेने की जरूरत ही नही होने की बात कही गई है।

लेकिन परसमनिया पठार में लागातर एन ओ सी के नाम जम कर वसूली की जा रही इस ममाले को लेकर जब हमारे सहयोगी विमल यादव ने उनसे सवाल किए तो जल संसाधन विभाग के कर्मियों ने सवालों का जवाब देने की अपेक्षा अपना वाहन ले चलते बने ऐसी जानकारी बतालाई जा रही है।।

इस ओर ध्यान देते हुए नागौद विधान सँभा के परसमनिया क्षेत्र के लोगो ने सतना कलेक्टर से उचित कदम उठाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *