हेडलाइन

परसमनिया के धनिया बीट में वन भूमि में किये गए अतिक्रमण पर चला प्रसाशन का चाबुक 30 एकड़ भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त

Summary

ऊँचेहरा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत धनिया बीट मे वन भूमि पर अतिक्रमणकारियो द्वारा लंबे क्षेत्र में अतिक्रम कर जंगल का सफाया किया जा रहा था। वनविभाग द्वारा रणनीति बलकर करीब 30 एकड़ वन भूमि के साथ 3 घरो को जेसीबी मशीन जमीदोज […]

ऊँचेहरा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत धनिया बीट मे वन भूमि पर अतिक्रमणकारियो द्वारा लंबे क्षेत्र में अतिक्रम कर जंगल का सफाया किया जा रहा था। वनविभाग द्वारा रणनीति बलकर करीब 30 एकड़ वन भूमि के साथ 3 घरो को जेसीबी मशीन जमीदोज किया।

समूची कार्यवाही में ऊँचेहरा एसडीएम हेमकरण धुर्वे , एसडीओपी मोहित यादव नगौद थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा जसों थाना प्रभारी रामहर्ष सोनकर समेत उंचेहरा थाना प्रभारी डीआर शर्मा, एसडीओ फारेस्ट लालसुधाकर सिंह रामायन सिंह,गौरी संकर,नरेंद्र पयासी, मुकेस पांडे, कामता मिश्रा,विवेक तिवारी, नवीन किसोर भगत,अरविंद सिंह शुसीला सिंह, अनुराधा ,पूजा के अलावा वनकर्मी के साथ पुलिस का अमला भी मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *