पत्रकार शशिकांत वारिशे के हत्यारे को कड़ी सजा मिले; पत्रकारों का कलेक्टर को बयान

संवाददाता-कोंढाली
नागपुर जिला पत्रकार संघ संलग्न कटोल तालुका के कोंढाली के पत्रकारों की ओर से 10 फरवरी को कोंढाली थाने के प्रभारी ए एस आय, सुभाष साळवे, उमेश गुरनुले,के माध्यम से नागपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर रत्नागिरी जिले के पत्रकार स्व.शशिकांत वारिशे की हत्या का विरोध कर मांग की गई कि पत्रकार शशिकांत वारिशे के हत्यारें को कडी सजा दी जाय, साथ ही पत्रकार संरक्षण अधिनियम को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। इस अवसर पर कटोल तालुका पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र खामकर, पत्रकार संघ के सदस्य ,दुर्गा प्रसाद पांडे,बृजेश तिवारी, सुधीर बुटे, पवन तिवारी, अब्दुल खालिद शेख,सुरेंद्र भाजीखाये,संजय आगरकर,महेंद्र धर्मे, ज्योती तिवारी, सहित संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे.