BREAKING NEWS:
नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

“पत्रकारिता में दक्षता बढ़ाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) को समझना आवश्यक” – प्रधान सचिव ब्रिजेश सिंह नागपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों के लिए विशेष व्याख्यान पत्रकारिता को ‘रियल टाइम’ बनाने में एआई उपयोगी पूर्व राज्य सूचना आयुक्त राहुल पांडे की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न

Summary

नागपुर, 19: दिसंबर: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव एवं महानिदेशक ब्रिजेश सिंह ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) ने मीडिया कर्मियों को अधिक सक्षम बनने का मार्ग प्रशस्त किया है। मातृभाषा में ज्ञान प्राप्ति की जो सीमाएं थीं, […]

नागपुर, 19: दिसंबर: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव एवं महानिदेशक ब्रिजेश सिंह ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) ने मीडिया कर्मियों को अधिक सक्षम बनने का मार्ग प्रशस्त किया है। मातृभाषा में ज्ञान प्राप्ति की जो सीमाएं थीं, वे अब एआई के माध्यम से कम हो गई हैं।
नागपुर प्रेस क्लब और सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय के नागपुर कार्यालय द्वारा आयोजित ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन जर्नलिज्म’ विषय पर विशेष कार्यक्रम में श्री सिंह ने कहा कि एआई से दूर रहने के बजाय इस तकनीक को समझना और इसके उपयोग को परिपूर्ण करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि नई तकनीक आने पर नौकरियां कम होने की आशंका व्यक्त की जाती है, लेकिन अनुभव बताता है कि तकनीक से नए अवसर सृजित होते हैं। उन्होंने एआई से प्राप्त जानकारी की जांच-पड़ताल और उसकी नैतिक एवं संवैधानिक दृष्टि से समीक्षा करने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व राज्य सूचना आयुक्त राहुल पांडे ने भारतीय परिप्रेक्ष्य में एआई विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर नागपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप मैत्र, क्षेत्रीय संचालक डॉ. गणेश मुले, सूचना संचालक किशोर गांगुर्डे और दयानंद कांबळे उपस्थित थे।
राज्य के विभिन्न जिला सूचना कार्यालयों और पत्रकारिता संस्थानों ने ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में भाग लिया।
00000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *