पति सहित सास-ससुर पर दहेज प्रताड़ना का आरोप :–
बालाघाट:- श्री थाना अंतर्गत ग्राम जयपुर हाल मुकाम ग्राम भगतपुर थाना हटा निवासी 23 वर्षीय महिला ने पति सहित सास-ससुर पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है पुलिस ने बताया कि समिति पति सुरेश ने बारे में थाना में शिकायत दी कि पति सुरेश नेवारे 26 वर्ष ससुर लखनलाल 45 वर्ष सास सूर्यमन नेवारे 40 वर्ष ने एक राय होकर दहेज की मांग कर गाली देकर हाथ मुक्का से मारपीट कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 498ए, 504, 323, 506, 34 के तहत मामला कायम कर विवेचना की जा रही है
सीमा सोनेकर
न्यूज़ रिपोर्टर
जिला बालाघाट
मध्यप्रदेश