पठारी अंचल की शासकीय माध्यमिक शाला उर ईचुआ में कक्षा 8धोषित हुए परिणाम में सतप्रतिशत छात्र छात्राओं ने बाजी मारी,

पठारी अंचल की शासकीय माध्यमिक शाला उर ईचुआ में कक्षा 8धोषित हुए परिणाम में सतप्रतिशत छात्र छात्राओं ने बाजी मारी,
उचेहरा परसमानिया पठारी अंचल की
शासकीय माध्यमिक शाला की बर्षिक परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें मुख्य रूप से आकाश कोल दीपक सिंह सुषमा कोल सरस्वती कोल आदिवासी बालक बालिकाओं ने आर्थिक रुप से परिवार कमजोर होंने के वावजूद लगन मेहनत से एवं शिक्षकों के नियमित अभ्यास अध्ययन से बेहतर परिणाम घोषित हुआ जिसका श्रेय विधालय के प्रभारी तिलकधारी चौधरी, अतिथि शिक्षक बिमल यादव, अमर कुमार शुक्ला रवि यादव को दिया गया है,