BREAKING NEWS:
हेडलाइन

पंचायत चुनाव के नामांकन भरने के पहले निम्न दस्तावेज पूर्ण कर ले –

Summary

पंचायत चुनाव के नामांकन भरने के पहले निम्न दस्तावेज पूर्ण कर ले – 1- पंचायत का नोडयूज़ । 2- बिजली विभाग का नोड्यूज। 3-घर मे शौचालय होने का प्रमाण पत्र पंचायत सचिव से । 4-आधार कार्ड । 5- पासपोर्ट फोटो-2 […]

पंचायत चुनाव के नामांकन भरने के पहले निम्न दस्तावेज पूर्ण कर ले –

1- पंचायत का नोडयूज़ ।

2- बिजली विभाग का नोड्यूज।

3-घर मे शौचालय होने का प्रमाण पत्र पंचायत सचिव से ।

4-आधार कार्ड ।

5- पासपोर्ट फोटो-2

6- यदि आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ रहे है तो स्थाई जाति प्रमाण पत्र लगाना है, यदि प्रमाण पत्र नहीं है तो ₹50 के स्टांप पेपर पर जाति का शपथ पत्र जमा कर सकते है।

7-नवीन मतदाता सूची के वह पृष्ठ जिसमें प्रत्याशी एवं प्रस्तावको का डिटेल हो , यह सूची निर्वाचन आयोग ने अपलोड की हुई है मोबाइल ऐप

पर अथवा ऑनलाइन कंप्यूटर से निकाली जा सकती है ।

8- नामांकन प्रपत्र, सत्यापन फार्म ,रसीद एवं प्रस्तावों को साथ लेकर नामांकन पत्र भरवाने आए, नामांकन पत्र के साथ सत्यापन फार्म एवं नोटरी का शपथ पत्र कंपलीट करवाकर पूरे सेट की एक फोटोकापी करके दो सेट मे नांमाकन जमा करना है ।

 

विमल यादव कि खास रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *