नारी मुक्ति मोर्चा द्वारा सुप्रसिद्ध समाजसेवी अरविंदकुमार रतूड़ी सम्मानित
नागपुर सिविल लाइंस नाग विदर्भ चेम्बर्स ऑफ काॅमर्स भवन में आयोजित एक सामाजिक आयोजन में सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण कार्यकर्ता व करोना योद्धा श्री अरविंद कुमार रतूड़ी संस्थापक अध्यक्ष किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स राष्ट्र निर्माण की और दो कदम नारी शक्ति एक सम्मान और पशु क्रूरता के ख़िलाफ़ जंग नागपुर महाराष्ट्र को राष्ट्रीय सामाजिक संगठन नारी मुक्ति मोर्चा की तरफ से सम्मानित किया गया और कई बरसों से रतूड़ी द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों जो कि निःशुल्क निस्वार्थ निर्भीक निष्पक्ष जनसेवा के तौर पर किए जा रहे है उन कार्यों की प्रशंसा की गई जैसे कि स्वास्थ्य क्षेत्र में अंगदान देहदान नेत्रदान रक्तदान हो या गरीब परिवार के बच्चों के लिए शिक्षा स्वास्थ्य के मौलिक अधिकारों के तहत शिक्षा स्वास्थ्य का व्यवसाय और बाजारीकरण रोकना प्राणियों का संरक्षण करते हुए गौ हत्या गौ वंश हत्या रोकना महिलाओं के ख़िलाफ़ होने वाली विभिन्न प्रकार की हिंसा दहेज़ प्रथा यौन शौषण रोकने पर काम करने के साथ साथ प्रकृति के संरक्षण हेतु वृक्षारोपण और विभिन्न प्रकार के जनजागरण अभियान चलाया शामिल है इन्हीं जनहितकारी कार्यों और कठोर कठीनाई भरी जनसेवा प्राणी सेवा के लिए श्री रतूड़ी को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना उपस्थित पदाधिकारियों और जनसेवकों द्वारा की गई रतूड़ी द्वारा उपस्थित लोगों को अपने संभाषण में कहा कि अपने और अपने परिवार के लिए तो सभी जीते है असली जीने का मजा तो दूसरों की पीड़ा दुःख को समझते हुए उसे दूर करने में ही है और मानवता इंसानियत को अपने अंदर आख़री सांसों तक जिंदा रखने में है तथा राष्ट्र धर्म निभाने में है