BREAKING NEWS:
नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

नागपूर अमरावती राजमार्ग पर शिवशाही जल उठी. सभी16यात्री सही सलामत

Summary

कोंढाली-दुर्गाप्रसाद पांडे दिनांक-०४ अप्रैल की सुबह ०९-बजे के दरम्यान नागपूर- अमरावती राजमार्ग५३(०६) पर नागपूर से अमरावती जा रही नागपूर के गणेश पेठ डिपो की शिवशाही बस क्र एम एच -०६-बी डब्लू-०७८८कोंढाली के समिप साई मंदिर के पास बस के इंजिन […]

कोंढाली-दुर्गाप्रसाद पांडे
दिनांक-०४ अप्रैल की सुबह ०९-बजे के दरम्यान नागपूर- अमरावती राजमार्ग५३(०६) पर नागपूर से अमरावती जा रही नागपूर के गणेश पेठ डिपो की शिवशाही बस क्र एम एच -०६-बी डब्लू-०७८८कोंढाली के समिप साई मंदिर के पास बस के इंजिन मेंअचानक धूआं नजर आने से वाहन चालक अब्दुल जहीर शेख ने बस को सड़क किनारे खडी कर बस परिचालक उज्वला देशपांडे को बस के सभी यात्रीयों को बस से निचे उतारने की सुचना दी. परिचालक ने सभी यात्रीयों को निचे उतारे, जबतक सभी यात्री शिवशाही बस से नीचे उतरते ही बस को आग ने अपने काबू में ले लिया. और देखते देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया.
द बर्निंग बस में कुल १६यात्री सफर कर रहे ते, जिस में कोंढाली०२,तळेगांव ०६,तथा अमरावती ०८यात्री सफर कर रहे थे.
घटना की जानकारी मिलते ही कोंढाली पुलीस दल घटना स्थल पहुंचे तथा इस क्षेत्र के सोलार उद्योग समूह के सोलार तथा ईकानामिक्स उद्योग ईकाई के दो अग्निशमन तथा काटोल नगर परिषद के एक अग्निशमन दल द्वारा जल रही शिवशाही बस को बुझाया पर तब तक बस पुर्णत:जलकर मात्र ढांचा बचा है.
बस जलने के घटना के बाद द बर्निंग शिवशाही बस के यात्री यों को अन्य बस में बिठाकर भेजा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *