नागपुर एडीएम ने कोंढाली बाल कोविड सेंटर का लिया जायजा गांव गांव जाकर कोविड19- म्युकरमायकोसिस के जन जागृती

कोंढाली संवाददाता-दुर्गाप्रसाद पांडे
उपजिलाधिकारी (एडीएम)शितल देशमुख ने शुक्रवार को कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहूंच कर यहां बालकोविड सेंटर सुरू करने के विषय पर स्थानीय जन प्रतिनिधी यों तथा स्वास्थ अधिकारी के साथ बाल कोविड के लिये जायजा लिया.।
कोविड के तीसरी लहर के चलते बच्चों के लिए कोविड केअर सेंटर बनाए जाने के लिये कोंढाली ग्रा प के सरपंच केशवराव धुर्वे तथा उपसरपंच स्वप्निल व्यास तथा ग्रा प सदस्यों द्वारा
कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड सेंन्टर शुरू करने के लिये मांग की है.इस मांग के चलते नागपुर जिले में उपजिलाधिकारी शितल देशमुख , कोंढाली जि प सदस्य पुष्पाताई चाफले, पं स सदस्य लता धारपुरे,तथा अरूण उईके तथा तहसिलदार अजय चरडे, नायब तहसीलदार रामकृषण जंगले,ग्रा प सदस्य प्रमोद चाफले यह कोंढाली ग्रा प तथा ग्रामिण आंचल के ग्रा प में पहूंचकर कोविड के साथ साथ म्युकरमायकोसिस तथा बालकों के आरोग्य के सुरक्षा के खातिर जनता में जनजागृती कि लिये कोंढाली पहूंचे तथा इस सर्कल की जन जागृती के साथ साथ बाल कोविड सेंटर जायजा लेने के लिए एडीएम दोपहर करीब 02-30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहूंचे। जहां उन्होंने सारी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सी एमओ डॉ. जयश्री वालके ने बताया कि कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत महिलाओं के प्रसूती तथा परिवार कल्याण के लिये बनाये गये कक्ष में बालकोविड सेंटर उपयुक्त नही होगा. साथ ही कोंढाली के निर्माणाधीन ग्रामिण रूग्णालय के फ्लोरिंग, विद्युतीकरण,सैनिटरिंग, पेयजल आपुर्ती जैसी मुलभुत अत्यावश्यक सुविधाओ का आभाव है.
कोंढाली जि प सर्कल के तहत बाल कोविड सेंटर के लिये तिन स्वास्थ अधिकारी, तिन एन एम एस, तिन शिपाई तथा ऑक्सीजन काॅन्संट्रेटर आदी की आपुर्ती होती होगी तो कोंढाली के जि प के तहत पिछडा वर्ग जाती छात्रों के लिये बने छात्रावास जो की विगत तिन वर्षों से बंद पडा है वहां प्राथमिक दुरूस्ती किये जाने पर बाल कोविड सेंटर बनाया जा सकता है. पर इसके लिये जिला धिकारी,आपत्ती व्यवस्थापन, जिलापरिषद सी ई ओ, तथा जिलाआरोग्य अधिकारी, कोंढाली-मेटपांजरा जि प तथा पंचायत समिती सदस्यों तथा कोंढाळी ग्रा प के संयुक्त प्रयास तथा इच्छा शक्ती पर आधारित है. इस अवसर पर कोंढाली के निर्माणाधीन ग्रामिण रूग्णालय के का जायजा उप जिलाधिकारी शितल देशमुख, जि प सदस्य पुष्पा ताई चाफले, पंचायत समिती सदस्य लता धारपुरे डाक्टर अश्विनी दातीर के उपस्थिती में जायजा लिया गया.।
इसके साथ ही उप जिलाधिकारी, जि प सदस्य, पंचायत समिती सदस्य, धोतीवाडा, मासोद, चिखली, कामठी आदी गांव पहूंच कर म्युकरमायकोसिस तथा बालकों के आरोग्य तथा कोविड संक्रमण के प्रतिबंधात्म के लिये जनजागृती कार्यक्रम आयोजित किये थे.