नागपंचम के शुभ अवसर पर यूबाओं ने आयोजित किया कब्बड्डी का आनंदमय खेल, वही युवाओं वतन को आखरी दम तक ताकत से लड़ने का दिया संदेश
देखिए रीवा जिले से पंडित अभय तिवारी की खास रिपोर्ट
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिले अन्तर्गत तहसील सिरमौर के खैराहन से आ रही है आपको बता दे की आज नागपंचम के शुभ अवसर में युबाओ ने इकट्ठा होकर कबड्डी खेल का आयोजन किया और वही आनंद लेते हुए एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया आपको बता दे वही यूबाओ ने अपने देस को अपनी मिट्टी को नमन करते हुए कहा की आज भी हम जिंदा है और हमारी सहनशक्ति भी जिंदा है हम पूरी ताकत से आखरी दम तक आखरी सास तक लड़ेगे और 15 अगस्त आने की सबको बधाईयां देते हुए बताया की हम लोग यहा हर बर्ष आज के दिन कब्बड्डी का आयोजन करते है और आनद से सभी खेलते है तथा सभी मित्रो और बंधुओ को अपने अपने प्रदर्शन दिखाने का मोका मिलता है वही कब्बड्डी खेल के पसंदीदा दर्शको की संख्या भी काफी ज्यादा थी सभी ने खेल का आनंद लिया और आज इस सरहनीय आयोजन की योबाओ को हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं और बधाईयां दी गई है।