नाकाडोंगरी डाकघर बना शो पिस मकान

नाकाडोंगरी डाकघर बना शो पिस मकान
पोलीस योध्दा न्युज नेटवर्क के डीप्टी डायरेक्टर तथा विशेष पत्रकार को मिली जानकारी के नुसार केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही डाकघरे हर गावोमें है,लेकिन वहा पर पर्याप्त सुविधा न मिलनेसे ग्रामीणोको ईधर उधर भटकना पडता है।
उसीप्रकार नाकाडोंगरी का डाकघर प्रमुतासे एक है।
वहा पर मुलभुत सुविधाए का अभाव है। जैसें डाक टिकीट, पोस्टल रजीस्ट्री ,मनीआँरडर,ऐसी पुरी सुभिताओका अभाव है।
नाकाडोंगरी परिसरके जनता सुविधा के अभाव से डाकघर से परेशान है,उन्हे आठ किलोमीटर दुरीपर गोबरवाही गाव जाना पडता है ।
भंडारा डाक विभाग प्रशासन ने ईस ओर ध्यान केन्द्रित
ग्रामीणोकी समस्या हल कराने पहल करना चाहिये।
राजेश ऊके
डीप्टी डायरेक्टर तथा विशेष पत्रकार