BREAKING NEWS:
नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

नव मतदाता तथा अभिभावकों के उपस्थिती में मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस नव मतदाताओं को दिलाई निष्पक्ष मतदान की शपथ 20 बी एल ओ को किया गया सम्मानित

Summary

कोंढाली-संवाददाता:- 25 जनवरी को काटोल तहसील के सबसे अधिक छात्र-छत्राओं की संख्या वाले कोंढालीके लाखोटीयाभुतडा हायस्कूल, कनिष्ठमहाविद्यालय, सी बी एस ई हायस्कूल तथा लोणकरण राठी स्कूल के संयुक्त ( छात्र-अभिभावक-शिक्षक तथा शिक्षकेतर स्टाफ) सांस्कृतिक महोत्सव के अवसर पर संस्था के […]

कोंढाली-संवाददाता:-
25 जनवरी को काटोल तहसील के सबसे अधिक छात्र-छत्राओं की संख्या वाले कोंढालीके लाखोटीयाभुतडा हायस्कूल, कनिष्ठमहाविद्यालय,
सी बी एस ई हायस्कूल तथा लोणकरण राठी स्कूल के संयुक्त ( छात्र-अभिभावक-शिक्षक तथा शिक्षकेतर स्टाफ) सांस्कृतिक महोत्सव के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राजेश राठी के अध्यक्षतामें काटोल के उपविभाग अधिकारी (एस डी ओ),तथा निर्वाचन अधिकारी
श्रीकांत उंबरकर तथा नायब तहसीदार शैलैष टिपेर के उपस्थिति में प्राचार्य गणेश राव शेंबेकर द्वारा
नव मतदाता, बडी संख्या में उपस्थित अभिभावकों तथा शिक्षकों को शत प्रतिशत मतदान करने, मतदान करवाने की जनजागृति करने तथा निष्पक्ष मतदान की शपथ, दिलाई. इस समारोह में उपस्थित इस क्षेत्र के बी एल ओ भी उपस्थित थे. जिसमें उतकृष्ठ कार्य करने वाले 20 बीएलओं को एस डी ओ श्रीकांत ऊंबरकर द्वारा सम्मानित किये गये,.इस अवसर पर सचीव डॉ शामसुंदर लद्धड,उपाध्यक्ष रेखाला राठी, संचालक राहूल लद्धड, सुनिल लद्धड, निमिश लद्धड, राजस्व मंडल अधिकारी सुरज साददकर, ग्राम अधिकारी साददकर, सी बी एस ई हायस्कूल की प्राचार्या डॉ.ज्योती राऊत उपप्राचार्या शालिनी इंगले,प्राथमिक स्कुल के प्रधानाचार्या कल्पना मानमोडे, सुपरवाजर सुधीर बुटे, डॉ निरंजन अंजनकर, सामाजिक कार्यकर्ते ब्रजेश तिवारी, दुर्गाप्रसाद पांडे, संचालन प्रा हरिष राठी तथा आभार प्रा. कैलास थुल ने माना.
*लोकगीत तथा लोकनृत्यों की प्रस्तुती*
राष्ट्रीय मतदार जागरूकता दिवस के कार्यक्रम के बाद इस शिक्षण संस्था द्वारा आयोजित वार्षिक महोत्सवात के अवसर पर देश के सभी राज्यों के सुपरिचित लोकनृत्यों तथा लोकगायन, देशभक्ती, धार्मिक, सांस्कृतिक, गायन के साथ साथ विज्ञान के फायदे,मोबाईल के दुष्परिणाम, अंधश्रद्धा निर्मूलन, बेटी पढाओ बेटी बचाओ, पथनाट्य,आदी विषयों इस संस् के थाकक्षा चार से कक्षा 12तक के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुती की.
अध्यक्ष राजेश राठी तथा सचीव डॉ शामसुंदर लद्धड द्वारा राजस्व अधिकारी,अभिभावक छात्र, शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारीयों का आयोजन के सफलतार्थ आभार व्यक्त किये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *