BREAKING NEWS:
हेडलाइन

नवनिर्वाचित सांसद डॉ. अनिल बोंडे का कोंढाली में स्वागत

Summary

नवनिर्वाचित सांसद डॉ. अनिल बोंडे का कोंढाली में स्वागत कोंढाली-संवाददाता राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित सांसदडॉ. अनिल बोंडे का नागपुर से अमरावती की ओर जाते समय कोंढाली पहुंचने पर यहां के भाजपा ईकाई द्वारा उनका स्वागत […]

नवनिर्वाचित सांसद डॉ. अनिल बोंडे का कोंढाली में स्वागत

कोंढाली-संवाददाता

राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित सांसदडॉ. अनिल बोंडे का नागपुर से अमरावती की ओर जाते समय कोंढाली पहुंचने पर यहां के भाजपा ईकाई द्वारा उनका स्वागत किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य पुष्पताई शेषराव चाफले, पूर्व सभापती शेषराव चाफले, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष संदीप सरोदे, पूर्व सभापती योगेश चाफले,

पं. स सदस्यालताताई धारपुरे,

जिला महामंत्री ग्राम विकास अघाड़ी प्रमोद शेषराव चाफले, कोंढाली के भा ज प नगर अध्यक्ष बालकिसन पालीवाल, ग्रा पं. सदस्य भीमराव गोंडाने, नितिन देवताले, गुणवंत ख्वासे, अनारसिंह राठौड़, प्रमोद धारपुरे, प्रमोद वासुदेव चाफले, आकाश जैन, अनिकेत अंतूरकर, विनोद नागपुरे, आसिफ सैय्यद, वैभव जयपुरकर, तेजस जयपुरकर, शुभम इमाने, लखन तेलंगे, राजेंद्र चरडे, सुरेश खोडनकर, गुनवंत जिचकार, केशव गिरडकर, समेतअनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित राज्य सभा सांसद डाक्टर अनिल भोंडे का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *