हेडलाइन

धुरखेडा तथा खापा-नांदोरा एवं नांदोरा-खुर्सापार (पांधनमार्ग) पहूंच मार्ग का निर्माण की मांग!

Summary

बोरगाव -धुरखेडा तथा खापा-नांदोरा एवं नांदोरा-खुर्सापार (पांधनमार्ग) पहूंच मार्ग का निर्माण की मांग! स्थानिय किसानों ने की मांग लोकनिर्माण विभाग द्वारा पहूंचमार्ग निर्माण की मांग संवाददाता – कोंढाली -दुर्गाप्रसाद पांडे कटोल तालुका के बोरगांव – धुरखेड़ा ,नांदोरा-खापा,तथा नांदोरा-खुर्सापार गांव के […]

बोरगाव -धुरखेडा तथा खापा-नांदोरा एवं नांदोरा-खुर्सापार (पांधनमार्ग) पहूंच मार्ग का निर्माण की मांग!

स्थानिय किसानों ने की मांग

लोकनिर्माण विभाग द्वारा पहूंचमार्ग निर्माण की मांग

संवाददाता – कोंढाली -दुर्गाप्रसाद पांडे

कटोल तालुका के बोरगांव – धुरखेड़ा ,नांदोरा-खापा,तथा नांदोरा-खुर्सापार गांव के किसानों को अपने खेतों तक जाने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती है। घुरखेड़ा-बोरगांव सरपंच विट्ठल राव उके उप सरपंच सुदर्शन झोडे, किसान– देशकर,पवन पेंदाम, नांदोरा के सरपंच-कांचन सलाम तथा यहां के किसान बालकिसन पालीवाल तथा अन्य किसानों नें पांदण सडक किसानों के लिये अत्यावश्यक होने की जानकारी दीहै।

इसक्षेत्र के किसानों को अपने खेतों में कृषी कार्य के लिये कृषी अवजार, बैल गाडी, ट्रॅक्टर से खेती के बुवाई,कटाई, निंदाई गुडाई करने लिये खेतों मे पहूंचने के लिये पहूंच मार्ग (पांधन रस्ता) ना होने से यहां के किसानों को अपने अपने खेतों में जाने की भारी कठीणाई झेलनी पडती है।बारीश के समय किचड़ रौंदकर ही जाना पडता है। इसी प्रकार किसानों को अपने बैल तथा बैल गाडी को बहुतही अडचन में किचड में से आपने बैल गाडी को ले जाना पडता है. इसी प्रकार गांवों के चरवाहों को गांव के पशुओं को चराने के लिये भी किचड़ से लथ पथ मार्ग का ही सहारा लेना पडता है।

*शासन की योजना अधर में*

राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिये अनेक सुवीधायें मुहय्या कराई जाती है, जिसमे खेतों किसानों को खेती में पहूंचने के दिये पहूंच मार्ग (पांधन रस्ता)निर्माण के लिये जिला परिषद, विधायक द्वारा विषेश विकास के लिये निधी मंजूर की जातीहै, राज्य सरकार द्वारा किसानों के समृद्धी के लिये मातोश्री पांधन योजना के तहत प्रत्येक ग्रा प क्षेत्र के किसानों के हित के लिये पांधन सडक निर्माण के लिये सहयोग किये जाने के निर्देश दिये गये है ।

*पहूंच मार्ग निर्माण की मांग*

यहां के किसानों को अपनेअपने खेतों पर पहूंचने के लिये पहूंच मार्ग निर्माण के लिये स्थानिय विधायक, स्थानिय जिला परिषद, जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद के सी ई ओ, जि प लोक निर्माण के मुख्य अभियंता, उप विभागीय अभियंता के माध्यम से किसानों के हित के लिये बोरगाव-धुरखेडा, नांदोरा-खुर्सापार, तथा खापा-नांदोरा पंदण मार्ग निर्माण की मांग की गयी है । धुरखेडा-बोरगांव, नांदोरा-खापा के सरपंच उपसरपंच तथा ग्रा प सदस्यों के साथ साथ स्थानिय किसानों द्वारा खेतों तक(पांदण) पहूंच मार्ग निर्माण की मांग की है.। स्थानिय किसानों द्वारा भी यहां के बोरगांव,धूरखेडा, नांदोरा-खापा, नांदोरा-खुर्सापार के पांदण मार्ग निर्माण की मांग दोहराते हुये बताया की पांदण मार्ग निर्माण के बाद यहां के किसानों तथा नागरिकों के आवाजाही तथा खेतीहर कृषी उत्पाद के यातायात के लिये सुविधा होने की जानकारी स्थानिय किसानों बालकिसन पालीवाल, रामराव देशकर , संजय राऊत, याकूब पठाण, पवन पेंदाम,कूणाल भांगे,नामदेव करनाके, रमेश कोंगरे, शालिक उईके, आदी किसानों द्वारा यहां के किसानों की यातायात समस्या हल करने के लिये पहूंचमार्ग ( पांदण) निर्माण की मांग की है। —

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *