हेडलाइन

धामधूम से मनाया होलीका रंगोत्सव!एक दुसरे को अबीर-गूलाल तथा रंगाचं की या सराबोर

Summary

धामधूम से मनाया होलीका रंगोत्सव!एक दुसरे को अबीर-गूलाल तथा रंगाचं की या सराबोर संवाददाता- कोंढाली :- हमारे देश के बड़े त्योहारों में से होली एक बडा त्योहार बडे धूम धाम से हर जगह मनाया जाता है । इस वर्ष की […]

धामधूम से मनाया होलीका रंगोत्सव!एक दुसरे को अबीर-गूलाल तथा रंगाचं की या सराबोर

संवाददाता- कोंढाली :-

हमारे देश के बड़े त्योहारों में से होली एक बडा त्योहार बडे धूम धाम से हर जगह मनाया जाता है । इस वर्ष की होली की शुरुआत गुरूवार17मार्च होलिका दहन के बाद से ही शुरू हो चुकी थी। होलिका दहन के बाद से ही अधिकांश युवाओं ने अपने अपने दोस्तों के संग रंग राग अलपना शुरू कर दिया था।

सुबह से ही सोशल मीडिया पर शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान शुरू हो गया था।दिन चढ़ने के साथ ही माहौल में मस्ती घुलने लगी थी. अधिकतर घरों में होली की शुरुआत भगवान को रंग लगाकर हुई।

*युवाओं ने बागानों में तथा किशोरों ने घर आंगवाडी में–*

बच्चों के लिए जहां होली का त्योहार ज्यादा ही खास होता है, वहीं बड़े भी पीछे नहीं रहते।बच्चों ने सुबह सुबह ही पिचकारीयों रंग भरकर अपने दादा- दादी, नाना -नानी को रंग दिया।किशोर -किशोरीयों ने अपने अपने दल -बल के साथ अपने अपने घर आंगण, तथा गलियों में एक दुसरे पर अबीर गुलाल तथा रंग उडाकर रंगोत्सव मनाया ।

साथ ही युवाओं ने तो अपने अपने मित्रों के संग खेत खलिहानों तथा बागानों में पहूंचे तथा संगितबद्दताल पर जमकर ठूमके तथा जमकर रंग-राग अलापा तथा रंग से सराबोर हुये। आज के दिन तमाम तरह के पकवान बनते हैं, जिनमें चना, ठंडाई, गुझिया, का विशेष महत्व होता है. कोंढाली तथा समिपस्थ क्षेत्र में होली के दुसरे दिन जमकर रंगोत्सव मनाया गया ।पुलीस के आल अधिकारीयों के दिशा निर्देशों पर स्थानिय

पुलीस द्वारा हुडदंगीयो , तथा अवैध शराब बिक्रेता पर पहले से ही नकेल कस कर रखी गयी थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *