चन्द्रपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

धम्मप्रचार कें गतिविधीयोंकों नया आयाम देना ही वर्षावास का उद्देश था- मार्शल डा.भास्कर काम्बले

Summary

बल्लारपुर (पोलीस योध्दा प्रतिनिधी) धम्मप्रचार कें गतिविधीयोंकों नया आयाम देना ही वर्षावास का उद्देश था। वर्षावाले धम्मप्रवचन मालिका – २०२३ तथा आंबेडकरी योद्धा, भीम पत्रिका कें संपादक स्मृतीशेष, समता सैनिक दल कें कमांडर स्मृतीशेष मार्शल एल.आर.बाली सर कों आदरांजली कार्यक्रम […]

बल्लारपुर (पोलीस योध्दा प्रतिनिधी)
धम्मप्रचार कें गतिविधीयोंकों नया आयाम देना ही वर्षावास का उद्देश था। वर्षावाले धम्मप्रवचन मालिका – २०२३ तथा आंबेडकरी योद्धा, भीम पत्रिका कें संपादक स्मृतीशेष, समता सैनिक दल कें कमांडर स्मृतीशेष मार्शल एल.आर.बाली सर कों आदरांजली कार्यक्रम में महाराष्ट्र राज्य समता सैनिक दल कें बौध्दिक प्रमुख मार्शल डा.भास्कर
कांबळे बोल रहें थे।
उन्होंने अपनें अध्यक्षीय भाषण में आंखें कहां,” बुद्ध काल में भिक्षू और भिक्षूनी कों, धम्मप्रचार में आयी कठिनाइयां, अनुभव,विनय में आई कमियां, उपस्थित हुए सवाल और उनका समाधान वर्षावास काल में किया जाता था। आनेवालेंक्षनव माह का प्रचार, प्रसार का कार्यक्षेत्र निश्चित करना उसकें लिए नियोजन करना बुद्ध धम्म कें विकास कें लिए आवश्यक था “
इस प्रसंग पर प्रमुख अतिथि मार्शल राजकुमार जवादे सर, संगठक, समता सैनिक दल चंद्रपुर नें अपनें विचार व्यक्त करतें हुए कहां,” १९६८ में, कांग्रेस – रिपब्लिकन युती कों एल .आर.बाली सर नें १८ पेज का लेखी निवेदन तात्कालीन रिपब्लिकन पक्षश्रेष्ठीकों देकर प्रखर विरोध किया था। उन्होंने कहां था की इस युती सें रिपब्लिकन पक्ष की मान्यता एवं अस्तित्व कों धोका होगा। यह युती आत्मघातकी व पक्षघातकी होनें का इशारा उस समय उन्होंने पक्ष कें जेष्ठ नेताओं कों दिया था।
इस इशारें कों गंभीरता सें लियां गया होता तो रिपब्लिकन पक्ष एवं देश का चित्र कुछ ओर ही होता।
मार्शल टी.डी.कोसे सर नेलं प्रभावी विचार रखें । मार्शल मोहन देठे सर, प्रवक्ता बल्लारपुर तालुका,स.सै.द., विदर्भ कार्यकारिणी सदस्य मार्शल ताराचंद रायपुरे सर नेलं प्रासंगिक विचार व्यक्त कियें । समता सैनिक दल महिला विंग की तालुकाध्यक्ष मार्शल रुपाली सोनारकर नें अपनें खयालात रखें। तद्पच्छात अतिथियोंकों पुष्प देकर स्वागत किया गया।
प्रास्ताविक मार्शल कृष्णमूर्ति रामटेके सर, तालुका बौद्धिक प्रमुख, समता सैनिक दल, संचालन मार्शल श्रद्धा अलोणे,शहर महिला विंग प्रमुख, आभार मार्शल मोना खोब्रागडे नें
माना।
कार्यक्रम कों सफल बनानें में मार्शल मनोहर कांबले सर, पियुष कासोटे, स्वयम अलोणे, नालंदा भगत, द्राक्षा दुर्गे, रेखा रामटेके, योगीता अलोणे, प्रभावती गावंडे, संगीता ढेंगळे,छाया निमसटकर, भावना तावाडे, का योगदान रहां।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *