नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

दो विभिन्न जगहों पर निसर्ग प्रहरी सांपों की जान बचाकर उन्हें जंगल में छोड़कर जीवन दान दिया👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

Summary

              नागपुर दिनांक १५/०९/२०२१ सामाजिक संगठन किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स और पशु क्रूरता के ख़िलाफ़ जंग नागपुर महाराष्ट्र की तरफ से निसर्ग प्रहरी और हमारे पर्यावरण मित्र दो सांपों को रेस्क्यू ऑपरेशन करके […]

              नागपुर दिनांक १५/०९/२०२१ सामाजिक संगठन किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स और पशु क्रूरता के ख़िलाफ़ जंग नागपुर महाराष्ट्र की तरफ से निसर्ग प्रहरी और हमारे पर्यावरण मित्र दो सांपों को रेस्क्यू ऑपरेशन करके जीवन दान दिया गया पहला रेस्क्यू ऑपरेशन SBI बैंक की मुख्य शाखा और हेडक्वार्टर रेल्वे स्टेशन कस्तूरचंद पार्क सदर में किया गया दोपहर १२ बजे संगठन के प्राणी और सर्प मित्र श्री शुभम पराडे को फोन पर बैंक अधिकारी श्रीमती दांडेकर द्वारा सूचना मिलने कि बैंक में सांप निकल गया है और लोगों में दहशत के कारण अफरा तफरी मच गई है श्री पराडे ने तुरंत संगठन के अध्यक्ष श्री अरविंद कुमार रतूड़ी को सूचना देते हुए उनके साथ घटना स्थल पर जाकर उस चार फुट के धामन सांप की जान बचाई और वही से सूचना मिलने पर दोनों सामाजिक कार्यकर्ता तुरंत हुडकेश्वर पोलीस स्टेशन के पास किसी घर के आंगन में निकले सांप की जान बचाने हेतु रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए निकले और वहां पहुंच कर एक नन्हें सांप की जान बचाकर दोनों सांपों को रेस्क्यू करके जंगल में छोड़कर अपने कर्तव्य का पालन करते हुए मूक प्राणियों की जान और लोगों की जान-माल को बचाने का कार्य जनहितार्थ प्राणी हितार्थ किए
किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स एवं पशु क्रूरता के ख़िलाफ़ जंग नागपुर महाराष्ट्र
मोबाइल फोन नम्बर- ९०४९५५०८५४
९५०३०६९८६०
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *