देखकर साथियों की हालात टायगर ऑटो रिक्शा संघटना ने की आर्थिक मदत

देखकर साथियों की हालात
टायगर ऑटो रिक्शा संघटना ने की आर्थिक मदत नारायण गौर को 10000 =00 रु ओर अरुण गुंडपल्लीवार को 10000 =00रु की
———————————–
आज दिनांक 21/1/2022 को विदर्भ ऑटोरीक्षा चालक फेडरेशन के अध्यक्ष मा . विलास भालेकरजी इनके हस्ते नारायण गौर तथा अरुण गुंडपल्लीवार इन्हें दस दस हजार रुपयों की आर्थिक मदत की गयी ।
मोमिनपुरा भानखेड़ा निवासी ऑटोरीक्षा चालक नारायण गौर इनके पैर में इंफेक्शन होने से ऑपरेशन किया गया। तथा पारडी निवासी अरुण गुंडपल्लीवार लकवाग्रस्त हुये है ।
पिछले डेढ़ महीनोसे बीमारी के चलते दोनों ऑटोरीक्षा चालक परिवार आर्थिक संकट के चपेटे में आ गया था ।
इसकी जानकारी टायगर ऑटोरीक्षा संघटना के पदाधिकारियों को मिलते ही , ऑनलाइन ऑफलाइन मदत करने की अपील टायगर के व्हाट्सएप ग्रुप पर की गयी । असंख्य टायगर ऑटोरीक्षा संघटना के दिलदार ऑटोरीक्षा चालक साथी तथा ऑटोरीक्षा चालक वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक / अध्यक्ष मा . विलास भालेकरजी इनकी मदत से दोनों परिवार को दस दस हजार रुपयों की आर्थिक मदत की गयी ।
सहकारिता के इस मौके पर मा . भालेकरजी के साथ टायगर ऑटोरीक्षा संघटना के अध्यक्ष मा . जावेद शेख , संघटक सय्यद रिजवान , कोषाध्यक्ष अशोक न्यायखोर अब्दुल आसिफ , नीलेश सांबारे , राजकुमार शाहू , वसीम अंसारी , सुरेश नागरिकर , मन्नू यादव , रफीक मामू व अन्य सभासद मौजूद थे ।
संजय निंबाळकर
राज्य चिफ ब्युरो
9579998535