दुर्घटना के अज्ञात वाहन को पकड़ने में पुलिस को सफलता लाखांदुर – पवनी राज्यमार्ग पर हुई थी दुर्घटना

लाखांदुर :- पिछले 2 दिनों पूर्व रात के दौरान एक स्कूटी से अज्ञात वाहन की टक्कर होकर एक व्यक्ति की मृत्यु हुई थी. इस घटना में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. इस जांच के तहत पुलिस को दुर्घटना के अगले ही दिन अज्ञात वाहन सहित आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है. उक्त दुर्घटना पिछले 24 मार्च को रात 7:30 बजे के दौरान स्थानीय लाखांदुर – पवनी राज्यमार्ग के सावरगांव मोड परिसर में हुई थी. इस दुर्घटना में चंद्रपुर जिले के ब्रह्मपुरी तहसील के पिपलगाव / भोसले निवासी राहुल वसंत मिसार (34) नामक युवक की मौत हुई थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के पीड़ित युवक शादी समारोह के लिए घटना के दिन तहसील के आथली के ससुराल में आयोजित शादी समारोह के लिए स्वयं के हीरो कंपनी के स्कूटी ( क्रमांक एम एच 34 सी एच 6577 ) से आए थे. हालांकि रात के दौरान पीड़ित युवक स्वयं के स्कूटी से निजी काम से स्थानीय आथली से लाखांदुर जा रहे थे. इस दौरान अवरुद्ध दिशा से तेजगति से आ रहे बोलेरो पिक अप गाड़ी क्रमांक एम एच 33 टी 2060 ने स्कूटी को टक्कर मारी. जबकि टक्कर में स्कूटी चालक युवक को गंभीर जख्मी देख बोलेरो गाड़ी चालक वाहन सहित घटनास्इथअल से फरार हो गया था. इस दुर्घटना में स्कूटी चालक युवक की जगह पर ही मौत हुई थी. इस घटना में स्थानीय लाखांदुर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. थानेदार सचिन पवार के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक परमेश्वर आगासे, पुलिस हवलदार प्रदीप राउत, पुलिस नाइक सुभाष शहारे आदि कर्मियों ने मामले की जांच करते हुए केवल एक ही दिन में दुर्घटना के अज्ञात वाहन सहित पवनी तहसील के आसगांव निवासी नितेश चुटे (28) नामक वाहन चालक को पकड़कर वाहन जब्त किया है.