दलालो के साये में उंचेहरा का आधार लोक सेवा केंद्र ।
kailash-
दलालो के साये में उंचेहरा का आधार लोक सेवा केंद्र । बीरपुर की सीता कोल से जन्म तिथि को सुधारने के नाम पर मांगे जा रहे थे 1300 और नंदहा के कामता कोरी से 500 रुपये मांगे जा रहे है । जब यह मामला एस डी एम उंचेहरा के संज्ञान में आया तुरंत ही लोक सेवा के सभी कर्मचारियों की क्लास लेते जब शिकायत कर्ता हितग्राही के सामने लोकसेवा में हो रही दलाली की बात रखी तो सामने खड़े वहां के सभी कर्मचारी अगली बगकी झांकने लगे । एस डी एम हेमकरण धुर्वे ने सख्त निर्देश दिया कि जल्द ही लोक सेवा में प्रदाय सेवाओ के बदले लगने वाली राशि का उल्लेख फ्लैक्स बैनर के माध्यम से हो अगर लोकसेवा केंद्र में कोई भी दलाल दिखा तो सख्त वैधानिक कार्यवाही करते लोकसेवा केंद्र बंद करने की कार्यवाही की जाएगी।