तुमसर तहसील मे रेती तस्करोंकि वजहसे रेती का प्रमाण कम होकर मिट्टी का प्रमाण बढ रहा हैतुमसर तहसील मे रेती तस्करोंकि वजहसे रेती का प्रमाण कम होकर मिट्टी का प्रमाण बढ रहा है

पोलीस योध्दा न्युज नेटवर्क विशेष वार्ता -तुमसर तहसील मे रेती तस्करोंकि वजहसे रेती का प्रमाण कम होकर मिट्टी का प्रमाण बढ रहा है लेकिन पोलीस योध्दा न्युज नेटवर्क के डीप्टी डायरेक्टर तथा विशेष पत्रकार मा.श्री. राजेश ऊके ने RTI अँक्ट 2005 नुसार तुमसर पो.स्टेशन तुमसर द्वारा लि गयी सुचना नुसार रेती चोरी गुन्हा नोंद जिरो बताई गयी यह बडी शर्म कि बात है।
रेती तस्करी मे तुमसर शहर एवं ग्रामीण पहले नंबर पे है।तुमसर तहसील मे रेती माफिया का बडा तांडव रहता है और जीरा कलम बताना यह बाब असोभनिय है।
सट्टा, जुआ, महुये दारु यह बाब जोरोपर चल रही है।
अवैध प्रवासी वाहतूक सिर्फ सात बताये गये जोंकि तुमसर-भंडारा, तुमसर-बावनथडी और तुमसर-सिहोरा बपेरा मार्ग पर ढेरो सें अवैध प्रवासी वाहतूक चलती है अभी बसेस भी बंद है सिर्फ तोभी सात गुन्हे दाखल हुये यह हास्यास्पद बात है।
सुचना के अधीकार अधिनियम 2005 के तहत बी. पी.ल धारकोंभी कठीनाई आती हैऔर उन्हे मुफ्त मे सुचना नही मिलती टपाल खर्च देना पडता या स्वयं. जाके लाना पडता है।
यह अपिल आयुक्तालय तक्के ले जाने वाले है।
महाराष्ट्र ग्रुह मंत्रालय मुंबई ने ईस ओर ध्यान देने कि जरुरत कोई भी RTI कार्यकर्ता भविष्य मे तखलिफ उठाना ना पडे और सरकारका कानुन सफल हो।